उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी ने बनाई बढ़त
Assembly Bypoll Results Live Updates in Hindi: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है और रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई देखने को मिल रही है। जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं।
बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी आगे
पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर सत्ताधारी टीएमसी पार्टी आगे चल रही है। बंगाल की बगदा, रानाघाट, मनिकतला और रायगंज सीट पर उपचुनाव हुए हैं
रुपौली सीट पर जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल आगे
बिहार की रुपौली सीट के उपचुनाव पर सभी की नजरें हैं। इस सीट पर जदयू की पूर्व नेता और अब राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बीमा भारती का मुकाबला जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से है। अभी तक के रुझानों में जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल साढ़े छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
0 Comments