Kalki 2898AD, 7 दिनों में 700 करोड़ पार कर 2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई, फाइटर को भी पीछे छोड़ दी
Kalki 2898 AD फिल्म की इस समय काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मुख्य किरदार निभाया है। वहीं 81 साल के अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई झंडे गाड़ दिए हैं। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पहुंच गया है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़, नई दिल्ली।
एक हफ्ते का कलेक्शन
बाहुबली 2 के बाद नाग अश्विन डायरेक्टोरियल फिल्म कल्कि प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 98 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 191 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी।
कल्कि के नाम कुछ रिकॉर्ड्स की
2024 में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ा पहला सप्ताह
'कल्कि' हिंदी ने भारत में अपने पहले सप्ताह में 162.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस मामले में फिल्म ने 'फाइटर' के पहले हफ्ते के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया। फाइटर ने पहले हफ्ते में 146.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म
'फाइटर' ने दुनिया भर में 358.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अनुसार ये फिल्म अभी तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी। 'कल्कि 2898 एडी' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है। निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म ने छठे दिन ही 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में
दंगल- 2070 करोड़
बाहुबली- 1788 करोड़
आरआरआर- 1230 करोड़
केजीएफ 2- 1215 करोड़
जवान- 1160 करोड़
पठान - 1055 करोड़ रुपए
एनिमल - 917 करोड़
अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।
0 Comments