सुंदरनगर से महिला के आभूषणों का बैग चोरी करने का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा
Mandi News: करीब छह माह पहले सुंदरनगर में बस में सफर कर रही महिला के आभूषणों से भरे बैग को चोरी करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
जब महिला ने भीड़ छंटने के बाद अपने सामान की जांच की तो पाया कि उसका एक बैग गायब है। इसमें आभूषणों के साथ अन्य कीमती सामान था। घटना के बाद महिला ने पुलिस थाना सुंदरनगर में बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बस अड्डे से लेकर ललित चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक व्यक्ति की गतिविधियां संदेहास्पद लगी।
इस पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मामले में संलिप्त आरोपी जयपाल पुत्र मांगे राम निवासी गांव धर्मखेड़ी, जिला हिसार, हरियाणा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार तीन फरवरी 2024 को नीलम कुमारी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव व डाकघर जमथल, तहसील व जिला बिलासपुर वह अपने भाई रितेश कुमार और दो साल की बेटी के साथ मायके डोलधार से जमथल स्थित अपने घर जा रही थी। इस दौरान सुंदरनगर बस स्टैंड में जब जमथल जाने के लिए बस में बैठे तो अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उसके आभूषणों से भरा बैग को चुरा लिया था।
0 Comments