▶️24 जून को हुआ था एक छात्र के साथ पांच शिक्षकों द्वारा सामूहिक मारपीट काण्डपीएम श्री विद्यालय आनी
के इतिहास में 24 और 25 जून का काले दिन!
▶️24 जून को हुआ था एक छात्र के साथ पांच शिक्षकों द्वारा सामूहिक मारपीट काण्ड ।
▶️25 जून को छात्रों ने निकाली थी स्कूल प्रशासन के खिलाफ़ रोष रैली,दिया था एसडीएम को ज्ञापन। ।
▶️25 जून को छात्रों ने निकाली थी स्कूल प्रशासन के खिलाफ़ रोष रैली,दिया था एसडीएम को ज्ञापन।
डी.पी.रावत।
24 जुलाई,आनी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी
के इतिहास में 24 और 25 जून का काले दिन के तौर पर सदा सदा के लिए दर्ज़ हो गया है।
इस विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झटका है। इसके अलावा इस पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत हैं। जो वर्तमान में उच्चतर शिक्षा विभाग में उप निदेशक कुल्लू के पद पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि 23 जून को समय लगभग दो से तीन बजे दोपहर ग्याहर्वी कक्षा के छात्र भूपेन्द्र हुड्डा के साथ पांच शिक्षकों द्वारा सामूहिक मारपीट की थी। छात्र पर अपनी सहपाठी एक छात्रा के मुंह में किसी प्रकार का तेल लगाने के आरोप लगे हैं।
पीड़ित छात्र के पिता ने मीडिया हाउस में रूबरू होते हुए सरकार से आरोपी शिक्षकों के खिलाफ़ उचित कानूनी कार्रवाई करने की और न्याय की गुहार लगाई थी।
उसी दिन शाम को दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया था।
25 जून को प्रात: करीब साढ़े दस बजे विद्यालय के लगभग दस पन्द्रह छात्रों ने स्कूली वर्दी में we want justice for Hudda के नारे लगाते हुए स्कूल से आनी बाज़ार में एक विरोध और न्याय मांग रैली निकालने के बाद एसडीएम आनी को एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मामले में स्कूल प्रशासन और पुलिस को प्रारंभिक जांच के लिखित आदेश दिएl
उसी दिन नाटकीय ढंग से इस मामले में एक बार फिर से दोनो पक्षों में समझौता हो गया था।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने अपने संबंधियों और समाजसेवी पदम प्रभाकर के सहयोग से पूर्व के दोनों समझौतों को ख़ारिज करते हुए एक जुलाई को आनी बाज़ार में एक विरोध रैली निकालने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक शिमला और डीसी कुल्लू को आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के लिए लिखा और पुलिस ने थाना आनी में मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। #
0 Comments