Share Market: आज सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 81383 का आंकड़ा; जानें निफ्टी का हाल

 Share Market: आज सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 81383 का आंकड़ा; जानें निफ्टी का हाल



Share Market Live Updates 18 July: शेयर मार्केट दोपहर में कारोबार के दौरान करीबन 700 अंक से अधिक चढ़ गए। इसी के साथ सेंसेक्स ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया। इंट्रा डे में सेंसेक्स 81383.07 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 ने पहली बार 24,700 को पार करके 24,746 का नया ऑल-टाइम हाई हिट किया।

11:27 AM: शुरुआती झटकों से शेयर मार्केट उबरकर तेजी की पटरी पर लौटा, लेकिन एक बार फिर उतर गया है। टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स 160 अंक नीचे 80556 पर आ गया है। निफ्टी भी 65 अंकों के नुकसान के साथ 24547 पर ट्रेड कर रहा है।

शुरुआती झटकों से शेयर मार्केट उबरकर अब हरे निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 80,390.37 के दिन के निचले स्तर तक आने के बाद अब 145 अंक ऊपर 80861 पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 24665 पर पहुंच गया है। आज यह 24515 तक आ गया था।

9:35 AM Share Market Live Updates 18 July: 23 को पेश होने वाले बजट से पहले शेयर मार्केट में गिरावट है। बीएसई सेंसेक्स 80500 के नीचे आ गया है। एशियन पेंट्स में 2 फीसद की गिरावट है। मारुति की गाड़ी भी पटरी से उतर गई है। अल्ट्रा टेक कमजोर हुआ है। अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी भी लाल हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 18 July: अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट का असर आज सुबह घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स 202.3 अंक टूटकर 80,514.25 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी भी 69 अंकों की कमजोरी के साथ 24543 के लेवल से कारोबार की शुरुआत की।

8:30 AM Share Market Live Updates 18 July:अमेरिकी शेयर मार्केट में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक के लिए 17 जुलाई यानी बुधवार दिसंबर 2022 के बाद से सबसे खराब दिन रहा। जबकि, एशियाई बाजारों में भी आज गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में घरेलू शेयर मार्केट पर इसका कितना असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, गिफ्ट निफ्टी 24,675 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के मंगलवार के बंद से लगभग 35 अंकों का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें बुधवार को मुहर्रम के मौके पर घरेलू शेयर बाजाार बंद थे। दूसरी ओर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी के कारण नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

आज सेंसेक्स के लिए क्या हैं संकेत

एशियाई बाजार: भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी चिप शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.13 प्रतिशत की। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.27 प्रतिशत और कोसडैक में 1.48 प्रतिशत की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट: डॉऊजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 243.6 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 41,198.08 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 78.93 अंक या 1.39 प्रतिशत गिरकर 5,588.27 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 512.42 अंक या 2.77 प्रतिशत गिरकर 17,996.93 पर बंद हुआ।

एनवीडिया के शेयर की कीमत में 6.6 प्रतिशत, एप्पल के शेयरों में 2.5 प्रतिशत, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। जॉनसन एंड जॉनसन के शेयर की कीमत में 3.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के शेयर की कीमत में 4.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

Post a Comment

0 Comments

Close Menu