Weather Update: 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट; पूर्व से पश्चिम तक मौसम का तांडव, मां और नवजात समेत पांच की मौत
Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले चार से पांच दिन अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से तोश नाले में अचानक आई बाढ़ में पैदल पार करने वाला एक पुल, दुकानें और शराब के ठेके बह गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, मणिपुर और तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में एक महिला और उसके नवजात बेटे समेत पांच लोगों की जान चली गई।
मानसूनी बारिश के रूप में आसमान से बरसती आफत से अभी राहत भी नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले चार से पांच दिन अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि बादल फटने की घटना मंगलवार सुबह मणिकरण के तोश इलाके में हुई। सूचना मिलते ही स्थिति का आकलन करने के लिए तुरंत एक टीम घटना स्थल पर भेजी गई। उन्होंने लोगों से नदियों व नालों से दूर रहने और नालों के पास अस्थायी ढांचे न बनाने की अपील की।
0 Comments