Rope Way: चिंतपूर्णी में 72 करोड़ से बनेगा रोप-वे

 माता चिंतपूर्णी के दर्शन अब आसान होंगे, क्योंकि वहां पर सरकार मंदिर तक रोप-वे का निर्माण करवाने वाली है। इस रोप-वे को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने ऐलान किया है, जिसके बाद रोप-वे कारपोरेशन इसका डिजाइन तैयार कर रहा है। अभी डिजाइन को फाइनल करने में थोड़ा समय लगेगा। पुराने डिजाइन में अमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं, लेकिन जल्द ही इसे फाइनल कर मामला मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजेंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद इसके टेंडर डाक्यूूमेंट को जारी किया जाएगा जिसके बाद कंपनियों के साथ इसपर बातचीत होगी। इस रोप-वे का निर्माण कार्य 72 करोड़ रुपए से पूरा किया जाना है। हालांकि इसके डिजाइन के फाइनल होने के बाद तय होगा कि इसमें कितनी लागत लगेगी, क्योंकि कंपनियों के साथ इस पर नगोसिएशन की जाएगी। मगर फिलहाल इतना बजट इस रोप-वे के लिए रखा गया है।




बताया जाता है कि केंद्र सरकार की प्रशाद योजना के तहत यहां पर एक भवन का निर्माण किया जा रहा है और उसी भवन के साथ इस रोप-वे को अटेच करेंगे। क्योंकि अभी भवन का निर्माण होना है तो उसके मुताबिक ही रोप-वे का डिजाइन तैयार होगा। इसके फाइनल होने के बाद रोप-वे पर काम शुरू हो पाएगा। इससे पहले बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रोप-वे का काम पहले शुरू हो जाएगा जहां पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं जिनको रोप-वे से एक बड़ी सुविधा हासिल हो सकेगी। अलग-अलग मंदिरों को रोप-वे से जोडऩे की योजना पर काम चल रहा है।

News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu