Agniveer Martyred: जम्मू के अखनूर में हमीरपुर के 23 साल के अग्रिवीर की संदिग्ध मौत, डेढ़ साल पहले हुआ था भर्ती

 हमीरपुर जिले के 23 वर्षीय निखिल की मौत की सूचना मिली है। मृत्यु के समाचार मिलने के बाद उनके घर व गांव में शोक का माहौल है। निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर के तौर सेना में भर्ती हुआ था।


जम्मू के अखनूर क्षेत्र के टांडा में तैनात अग्निवीर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गोली लगने से अग्रिवीर का मौत हुई है। मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल की मृत्यु के समाचार मिलने के बाद उनके घर व गांव में शोक का माहौल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अग्रिवीर को गलती से गोली लगी है या फिर यह आत्महत्या का मामला है। सेना की ओर से मौत को लेकर को कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और स्थानीय प्रशासन को भी कोई सूचना नहीं दी गई है।

18 महीने पहले ही हुआ था भर्ती

23 वर्षीय निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर के तौर सेना में भर्ती हुआ था। वह अविवाहित था। ट्रेनिंग करने के बाद इन दिनों वह अखनूर सेक्टर में सेवारत था । अखनूर क्षेत्र के टांडा में सेना इकाई में अग्निवीर निखिल डडवाल निवासी लाहलड़ी जि़ला हमीरपुर हिमाचल ने ड्यूटी के दौरान लगभग 06:30 बजे गोली लगी। बुधवार शाम को यूनिट के अन्य लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। वह उस ओर दौड़े जहां से आवाज आई थी और मृतक को घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया। साथी जवानों ने उसे पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

अपने ही हथियार से चली गोली'

मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक रमेश चंद ने कहा कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमें उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई।

एसपी हमीरपुर बोले सेना की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 पार्षद वकील सिंह ने कहा कि निखिल की मौत की सूचना मिली है। मृतक का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात तक पहुंचाने की संभावना है। जिसके बाद पूरे विधान से उसकी अंत्येष्टि की जाएगी। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि सेना की ओर से मामले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu