उत्‍तराखंड में मानसून का रौद्र रूप, बदरीनाथ हाईवे पर बरसाती नाले उफान पर; आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

 

उत्‍तराखंड में मानसून का रौद्र रूप, बदरीनाथ हाईवे पर बरसाती नाले उफान पर; आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट


Uttarakhand Weather: उत्‍तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। राज्‍यभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। आज शनिवार को भी राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित कई जिलों में स्‍कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।

शनिवार को भी बारिश का कहर बरपाना जारी है। बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है।

चमोली जिले में शुक्रवार रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही। बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

यमुनोत्री गंगोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड के पास अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ है।

मसूरी चकराता रोड पर आया मलबा

मसूरी चकराता रोड यमुना पुल से चार किमी पर ओशो आश्रम से पहले गशती बैंड में लैंड स्लाइड होने से बंद है। अगलार थात्युर रोड गैड गांव के समीप बंद है।

देहरादून में चौक-चौराहे जलमग्न

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मानसून जमकर बरस रहा है। शहर में रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से रोजाना चौक-चौराहे जलमग्न हो रहे हैं। शुक्रवार को भी दोपहर में हुई झमाझम बारिश से फिर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। पैदल राहगीरों से लेकर वाहन सवारों को आवाजाही में खासी दिक्कतें हुईं। इसके अलावा सड़क पर कई फीट पानी भर जाने से कुछ स्थानों पर वाहन भी चलत-चलते बंद हो गए।

मौसम विभाग के अनुसार दून में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी-नालों में उफान और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका है।

शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटा हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। घंटाघर से दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, प्रिंस चौक तो हमेशा की तरह पानी से सराबोर हो गए, वहीं हरिद्वार बाईपास रोड भी जगह-जगह जलमग्न रही। इधर, दून अस्पताल चौक भी तालाब में तब्दील हो गया।

दून अस्पताल की ओपीडी में आने-जाने वाले मरीजों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जलभराव के साथ ट्रैफिक जाम ने भी रुलाया

भारी बारिश के चलते जगह-जगह हुए जलभराव के कारण वाहनों के पहिए भी थमते रहे। दया पैलेस चौक से लेकर रिस्पना पुल के बीच वाहनों की कतार लगी रही। नेहरू कालोनी में भी सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता रहा। जबकि, हरिद्वार बाईपास, सुभाष रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड आदि मार्गों पर भीषण जाम लगा रहा। सहारनपुर चौक, लाल पुल पर भी जाम लगा रहा।

अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu