प्रयागराज में अनुप्रिया पटेल की पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली

 प्रयागराज में अनुप्रिया पटेल की पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने मारी गोली



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर में एक युवक ने पड़ोस के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद भी शख्स उसी के घर के पास तमंचा लहराता रहा. घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने सुसाइड करने और पुलिस बल पर गोली चलाने की धमकी दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स के हाथ में दो पिस्टल थे, जिसमें एक उसने अपने सिर पर तो दूसरी पिस्टल को उसने पुलिस बल की तरफ तान दिया. मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. परिवार के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और मौके पर स्थानीय पुलिस बल तैनात है.

अपना दल (एस) का सदस्य था मृतक

गौरतलब है कि, प्रयागराज के गंगानगर के सोरांव इलाके में जिस युवक की हत्या की गई है. वह अपना दल (एस) का सदस्य था और उसकी उम्र 24 साल थी. युवक की पहचान इंद्रजीत पटेल के रूप में हुई है. वह प्रयागराज गंगानगर के इकाई में विधि प्रकोष्ठ का कार्यकारिणी सदस्य था. वह एलएलबी फाइनल यर का छात्र था.

गंगानगर डीसीपी के मुताबिक, इंद्रजीत पटेल जब सुबह घर से निकला तभी सर्वेश नाम के युवक ने उसकी हत्या कर दी. सर्वेश की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि सर्वेश ने जमीन विवाद के एक मामले को लेकर पड़ोस के इंद्रजीत की हत्या कर दी.

जमीन का था विवाद, इसलिए कर दिया मर्डर

गंगानगर जोन के डीसीपी अभिषेक भारती घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, मृतक इंद्रजीत पटेल और आरोपी सर्वेश के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. सर्वेश ने आपसी रंजिश की वजह से ही इंद्रजीत पटेल की हत्या की है. हालांकि दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या थी और क्या विवाद था, इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu