कुल्लू में गायों से भरे दो जेके नंबर ट्रक पकड़े, एक ट्रक चालक हुआ फरार
Kullu News: पुलिस थाना मनाली में पशुओ के प्रति क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। गो तस्करी के मामले लगातार सामने आने के बाद लोग सकते में हैं कि आखिर गो तस्करी करके इन्हें कहां ले जाया जा रहा है। वहीं भाजपा नेता पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर गो तस्करी मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं।
मामला सोमवार को उस दौरान सामने आया जब गृह रक्षक ठाकुर देव धर्म कांटा बाहंग में ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय मनाली की तरफ से दो ट्रक आए जिनके नंबर जेके 19 ए 2916 ओर जेके 14 एफ 4473 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों ट्रकों में गायों को भरा गया है। पुलिस को देख ट्रक चालक मौका से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि रोकने पर ट्रक न जेके 19ए 2916 के चालक ने अपना नाम बरकत अली पुत्र कीमा ठठारका निवासी रामवन जम्मू कश्मीर व साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अकतर पुत्र मोहम्मद शफी निवासी डनसाल जम्मू कश्मीर तथा ट्रक न0 जेके 14एफ – 4473 का चालक ट्रक को रोककर मौका से एकदम भाग गया व उसी ट्रक में बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद यासीन पुत्र मुश्ताक एहमद निवासी पनासा जिला रियासी जम्मू कश्मीर बतलाया। उपरोक्त दोनो ट्रक तिरपाल लगाकर बन्द किए गए थे व दोनो ट्रकों में पशु जोर जबरदस्ती व क्रुरता से डाले गए थे।
गिनती किए जाने पर ट्रक न0 जेके 19ए – 2916 में 03 बैल, 10 गाए व ट्रक न0 जेके 14एफ – 4473 में 06 गाए, 04 बैल क्रुरतापुर्वक बन्द होना पाए गए। जिससे इन 23 पशुओं को अनावश्यक पीड़ा व यातना पहुँची है।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा भागे हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
0 Comments