Doda Encounter: आतंकी हमले के बाद हिमाचल में चंबा जिले के सीमांत क्षेत्रों में अलर्ट

जम्मू की सीमा पर स्थापित बैरियर पर हर वाहन की गहनता से जांच करने को कहा है। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा घेरे को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।


जम्मू के डोडा जिले में आतंकी हमले के बाद पुलिस मुख्यालय ने चंबा जिला के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस बलों को अलर्ट कर दिया है। जम्मू की सीमा पर स्थापित बैरियर पर हर वाहन की गहनता से जांच करने को कहा है। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा घेरे को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर के डोडा, कठुआ व किश्तवाड़ से सटी हुई है।

बता दें, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के देसा के जंगलों में हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन व नायक समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ग्रुप का एक जवान घायल है। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

दहशतगर्दों को खोजने के लिए पैरा कमांडो, डॉग स्क्वायड के साथ हेलिकॉप्टर व ड्रोन की मदद ली जा रही है। दार्जिलिंग निवासी कैप्टन बृजेश थापा, आंध्र प्रदेश के नायक डी राजेश, राजस्थान के झूंझनू के सिपाही बिजेंद्र व अजय सिंह सोमवार देर रात मुठभेड़ में घायल हुए थे, मगर इन्हें बचाया नहीं जा सका। बलिदानियों के पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिए गए।News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu