मस्कट में शिया मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, 21 लोगों की हुई मौत

 मस्कट में शिया मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, 21 लोगों की हुई मौत



Oman News: ओमान की राजधानी मस्कट में स्थित एक शिया मस्जिद में नमाज के दौरान आतंकी हमला हो गया है। यहाँ बंदूकधारियों ने बगल की इमारत से मस्जिद पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में एक भारतीय और चार पाकिस्तानी नागरिक शामिल है। हमले में 28 लोग जख्मी भी हुए हैं। रॉयल ओमान पुलिस का कहना है कि हमलावरों में तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकी भाई थे और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी सुन्नी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। ISIS ने अपने सन्देश में कहा था कि उसके तीन आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद में लोगों पर फायरिंग की।

भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में हमले की जानकारी देते हुए कहा, “15 जुलाई को मस्कट में हुए हमले के बाद ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और परिवारों को हर संभव मदद देने को तैयार हैं।”

रॉयल ओमान पुलिस के एक बयान के मुताबिक, यह मस्जिद मस्कट के अल-वादी अल-कबीरा क्षेत्र में है। बयान में कहा गया है कि, “हमले के बाद तीनों आतंकी मारे गए और पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग से निपटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।” पुलिस ने एक अधिकारी सहित 21 लोगों की मौत की सूचना दी है और बताया कि 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें बचावकर्मी, पैरामेडिक्स तथा ‘विभिन्न देशों के लोग’ शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu