हिमाचल: आईजीएमसी में 600 स्टाफ नर्सों, 43 ओटीए की जल्द होगी तैनाती

 आईजीएमसी में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट को शीघ्र ही तैनात होगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार आईजीएमसी के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 30 पद भरने जा रही है। आईजीएमसी में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट को शीघ्र ही तैनात होगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और तकनीशियनों के खाली पदों को भर रही है

आईजीएमसी में बेहतर चिकित्सा सेवाएं और अटल सुपर स्पेशिएलिटी संस्थान चमियाणा में डॉक्टरों के पदों को भरकर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। सरकार आईजीएमसी में आधुनिक उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए 25 करोड़ रुपये देने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल, सीपीएस संजय अवस्थी, विधायक हरीश जनारथा, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu