हेल्पलाइन 112 के ऑफिस में शराब के जाम छलकाते नजर आए पुलिस वाले, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड

 हेल्पलाइन 112 के ऑफिस में शराब के जाम छलकाते नजर आए पुलिस वाले, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड


Policeman Drinking Alcohol: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन पुलिसवाले जिन पर जनता की रक्षा करने की जिम्मेदारी है वह मस्ती से शराब के जाम छलका रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि जिस कमरे में वह जाम छलका रहे हैं वह कमरा डायल 112 का ऑफिस है। पहले आप यह वीडियो देखिए।

वायरल वीडियो यूपी के शामली जिले का है। सोशल मीडिया पर इसे सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करने के दौरान केपशन दिया गया। डायल 112, आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इधर, वायरल हो रहे वीडियो पर अन्य यूजरों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। वहीं, इस वीडियो पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया है

वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसवाले सस्पेंड

खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कार्यालय में शराब पीते हुए कथित तौर पर एक वीडियो सामने आने के बाद एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया पर शामली में डायल-112 (आपातकालीन हेल्पलाइन) कार्यालय में शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार और हेड कांस्टेबल अनुज कुमार और अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

बयान में कहा गया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग

एक यूजर ने लिखा कि बाबा जी के आने के बाद यही बदला है, पुलिस चौकी को मधुपान केंद्र और प्रताड़ित केंद्र बना दिया है। ग़ज़ब हाल बना दिया है उत्तर प्रदेश का। दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ लिख देंगे तो विवाद हो जायेगा। तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे पुलिस को सीघ्र टर्मिनेट करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu