SBI ने लॉन्च की नई 'अमृत वृष्टि' स्कीम:इसमें 444 दिन के लिए करना होगा निवेश, सालाना 7.75% तक ब्याज मिलेगा

 

SBI ने लॉन्च की नई 'अमृत वृष्टि' स्कीम:इसमें 444 दिन के लिए करना होगा निवेश, सालाना 7.75% तक ब्याज मिलेगा



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 'अमृत वृष्टि' नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।

अमृत कलश स्कीम भी चला रहा SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश चला रहा हे। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।

SBI 'वीकेयर' स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश
SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम 'वीकेयर' भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

वहीं 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। इसमें भी 31 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu