एक साल पहले केदारनाथ में युवती से हुई थी छेड़छाड़, अब दर्ज हुई एफआईआर; चौकी इंचार्ज और दरोगा सस्पेंड

 एक साल पहले केदारनाथ में युवती से हुई थी छेड़छाड़, अब दर्ज हुई एफआईआर; चौकी इंचार्ज और दरोगा सस्पेंड



Uttrakhand crime news: कें पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश की एक युवती से. युवती ने केदारनाथ चौकी इंचार्ज पर पुलिस कैंप का दरवाजा बंद करने का आरोप लगाया है। एक साल बाद मामला दर्ज हुआ है। चौकी इंचार्ज और दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले साल मई में मध्य प्रदेश की एक युवती केदारनाथ धाम के दर्शन करने आई थी

युवती के एक परिचित ने मदद के लिए केदारनाथ चौकी इंचार्ज को फोन किया। चौकी इंचार्ज ने इसकी जिम्मेदारी केदारनाथ में तैनात दरोगा को दी। दरोगा ने युवती को पुलिस कैंप में ऐसी जगह ठहरने की व्यवस्था की, जहां वह उससे छेड़छाड़ कर सके। युवती को यह कहकर कैंप में रुकवाया गया कि वहां उसके साथ एक महिला कांस्टेबल रहेगी। युवती का आरोप है कि रात में कोई महिला कांस्टेबल नहीं आई।

उल्टा कैंप में तैनात दरोगा कुलदीप सिंह नशे की हालत में उसके पास आया और छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने किसी तरह खुद को आरोपी से बचाया और चौकी इंचार्ज को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अगले दिन युवती इंदौर लौट आई।

व्हाट्सएप के जरिए  शिकायत

इंदौर से व्हाट्सएप के जरिए एसपी रुद्रप्रयाग को शिकायत की गई। इसके बाद एसपी ने सीओ गुप्तकाशी के नेतृत्व में कमेटी गठित की। कुछ दिन बाद जांच बंद कर दी गई। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि युवती को तीन से अधिक बार बुलाया गया और समन भी भेजे गए, लेकिन वह न तो बयान दर्ज कराने रुद्रप्रयाग आई और न ही युवती द्वारा बताए गए नाम मेल खाए। इसके बाद युवती ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की।

वहां से जांच के निर्देश मिलने पर पुलिस महानिदेशक ने एसपी सिटी देहरादून के नेतृत्व में कमेटी गठित की। युवती के बयान दर्ज करने के बाद हाल ही में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी। आरोपी दरोगा कुलदीप सिंह और केदारनाथ चौकी इंचार्ज मंजुल रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई है। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देश पर 28 जून को सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।


अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।




Post a Comment

0 Comments

Close Menu