बीजेपी की लीडरशिप को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए आखिर क्यों चुनी हुई सरकार को बीजेपी (BJP) गिराना चाहती थी। यह बात शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
ऑपरेशन लॉट्स हिमाचल प्रदेश में फेल
मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि 2022 में कांग्रेस को 40 विधायकों का जनादेश मिला था और तीन विधान सभा उपचुनाव (Himachal By-Elections) के बाद अब एक बार फिर से कांग्रेस के विधायकों की संख्या 41 हो जाएगी। भाजपा का ऑपरेशन लॉट्स हिमाचल प्रदेश में फेल हो गया है अगले साढ़े तीन साल हिमाचल में कांग्रेस की सरकार चलेगी। बीजेपी (BJP) को लोगों से अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश की जनता ने साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ है और सरकार की योजनाओं में विश्वास रखती है। निर्दलीय विधायक बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) किसी को समर्थन कर सकते थे लेकिन अब चुनाव में लोग इनसे पूछ रहे हैं कि अब आप क्या बनना चाहते हैं क्योंकि एमएलए तो वह पहले भी थे अब दोबारा विधायक बनकर क्या करेंगे।
आखिर क्यों सरकार तोड़ने में लगे, स्पष्ट करें
बीजेपी (BJP) को भी अब स्पष्ट करना चाहिए आखिर क्यों सरकार तोड़ने में लगे हैं और छह महीने का पूरा पैकेज क्या था, किसके कहने पर किया गया ? दलबदल को बीजेपी के काडर ने भी पसंद नहीं किया है। कांग्रेस ने ओपीएस को लागू किया है लेकिन भाजपा को OPS पर स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने फाइनेंस कमीशन (Finance Commission) के सामने सभी बातों को स्पष्ट किया है। केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता को कम किया है। कर्ज़ की सीमा घटाई और फॉरेन फंडिंग पर केपिंग लगा दी है। बीजेपी (BJP) ने जबरदस्ती जनता पर उप चुनाव का बोझ डाला है। बीजेपी जितनी मर्जी ताकत लगा ले, कांग्रेस भारी बहुमतों से तीनों सीट पर जीतेगी। नालागढ़ (Nalagarh) में बीजेपी झूठ का प्रोपोगंडा चला रही है। बीते डेढ साल में विपक्ष ने रचनात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई। कानून व्यवस्था की छिटपुट घटना और वित्तीय संकट पैदा करके भाजपा राष्ट्रपति शासन लगाने के सपने देख रही है लेकिन, इन घटनाओं पर नहीं गिरेगी। नेता विपक्ष को समझ लेना चाहिए की सरकार नहीं गिरने वाली अब समय माफी मांगने का है। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सरकार बनाने के सपने देखने के बजाय जनता से अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगें।
0 Comments