पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले हाई स्पीड ट्रेनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 8 लाख फ्रांसीसी होंगे प्रभावित

 पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले हाई स्पीड ट्रेनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 8 लाख फ्रांसीसी होंगे प्रभावित


Paris News: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 के ओलम्पिक खेलों की शुरुआत से पहले वहां की हाई स्पीड रेल नेटवर्क में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं। इससे वहां की रेल सेवा पर बुरा असर पड़ा है। इससे 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। फ्रांसीसी रेल कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर किए गए “दुर्भावनापूर्ण हमलों” की वजहों से ओलंपिक से पहले पेरिस में ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है।

सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे ऑपरेटर, SNCF ने कहा है कि आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों ने पेरिस को देश के पश्चिम, उत्तर और पूर्व से जोड़ने वाली रेल लाइनों को निशाना बनाया है। ये हमले ऐसे वक्त में किए गए हैं जब पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है और सप्ताहांत पर यातायात बढ़ने वाला था। अब इससे पूरे देश में रेल यातायात बुरी तरह से बाधित हो जाएगी।

SNCF ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “यह टीजीवी. नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है। इसकी वजह से कई मार्गों पर रेल परिचालन रद्द करना पड़ा है और यह स्थिति कम से कम पूरे सप्ताहांत तक बनी रह सकती है, जबतक कि मरम्मत का काम पूरा ना हो जाय।”

फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर ने कहा है कि रात के अंधेरे में की गई इस दुर्भावनापूर्ण हरकत की वजह से अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें भी  प्रभावित हुई हैं। हमलों में कई महत्वपूर्ण केबलों को काट दिया गया है और जला दिया गया है। इस बीच, फ्रांसीसी मीडिया ने बताया है कि दक्षिण-पूर्वी लाइन पर एक और हमला सूझबूझ से टाल दिया गया। ऑपरेटर ने कहा है कि इन हमलों से इस सप्ताहांत लगभग 800,000 फ्रांसीसियों की छुट्टियां बाधित हुई हैं, जो यात्रा की योजनाएं बना चुके थे।

SNCF ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये हमले योजनाबद्ध तरीके से किए गए हैं और रेल नेटवर्क के अहम  रणनीतिक बिंदुओं को सावधानीपूर्वक निशाना बनाया गया है।  फ्रांसीसी खेल मंत्री, एमेली ओडेया-कास्टेरा ने इस कायराना हरकत की निंदा की है। उन्होंने बीएफएमटीवी से कहा, “यह पूरी तरह से भयावह है। खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को निशाना बनाने के समान है।”

Post a Comment

0 Comments

Close Menu