प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगो को जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगो को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन!

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर जनपद प्रतापगढ़ में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति लागू करने के पूर्व अपनी माँगों को पूरी करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।



प्राथमिक शिक्षक संघ ने दस सूत्रीय ज्ञापन में माँग किया है कि शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति को

माँगो को पूरी होने तक स्थगित किया जाये। दर्जनों शिक्षकों के समुदाय ने कहा कि आनलाइन उपस्थिति में अनेक विसंगति है। शिक्षकों को 15 आकस्मिक अवकाश, हाफ सीएल, तीस ईएल समेत समस्त लाभ प्रदान किया जाय। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा ज्ञापन लेते हुए संबंधित ज्ञापन को शासन स्तर तक माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजे जाने का आश्वासन प्रदान किया।




 उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल पाण्डेय,जिला मंत्री नवनीत सिंह, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, कोषाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह, आशीष सिंह, मो० आमिर, शुशील मिश्र, अजय त्रिपाठी, ओपी, रोशन सिंह, अनु तमसिंह, अजय मिश्रा, शैलेन्द्र शुक्लाहरिकेश, आशीष सिंह, विनोद कुमार सरोज, पंकज सिंह, आवाश सिंह, नवीन पाण्डेय, हिमांशु ओझा, रामकुमार, विकास शुक्ला, संजय सरोज , आकाश मौर्या, सुमित सरोज, विपिन सिंह, आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता  मयंक शेखर मिश्रा 

अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

Follow News Channel for more न्यूज


Post a Comment

0 Comments

Close Menu