काँवड़ियों का समूह सावन के पहले सोमवार को भगवान महादेव को जलाभिषेक के लिए नगर पंचायत सिटी प्रतापगढ़ से हुआ रवाना

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़✍️


काँवड़ियों का समूह सावन के पहले सोमवार को भगवान महादेव को जलाभिषेक के लिए नगर पंचायत सिटी प्रतापगढ़ से हुआ रवाना।
 

प्रतापगढ़।धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ निकला नगर पंचायत सिटी से सैंकडो कांवड़ियों का जत्था,डीजे व आए कलाकारों ने भक्ति गानों पर जमकर किया नृत्य तो वही कांवरियों भी जमकर थिरते आए नजर। बोलबम हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा नगर पंचायत सिटी, काँवरियों के जत्थे के साथ पूर्व नगर पंचायत के चुनाव में आमने सामने रहे दो बड़े प्रतिद्वंद्वी चाचा-भतीजे भी एक साथ नजर आए तो वही समाजसेवी अजय मौर्या व उनके समर्थक भी काँवड़ियों के जत्थे के साथ दिखे। बृजेश कुमार मौर्या (दीपू) भी काँवड़ियों के जत्थे के साथ दिए दिखाई। आपको सबको बताते चले की प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा व भव्य काँवड़ियों का जत्था नगर पंचायत सिटी से रवाना होता है । डीजे की धुन पर काँवड़िया नाचते गाते पूरे नगर पंचायत सिटी में घूमते हुए सुखपाल नगर तिराहे तक जाते है ।इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आता है मानो पूरा नगर पंचायत सिटी सड़क पर उतर आया हो । बुर्जुग,युवक, महिलाएं,युवतिया, बच्चे सभी बोलबम के जयकारे लगाते दिख रहे थे । तो वही देहात कोतवाली पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी।देहात कोतवाली इंचार्ज विनीत उपाध्याय मय फोर्स व सिटी चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह मय  फोर्स रही पूरी तरह से मुस्तैद। पीबी कॉलेज मोड़ व सुखपाल नगर तिराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया रूट डायवर्जन।तो वही काँवड़ियों के जत्थे के साथ देहात कोतवाली इंचार्ज विनीत उपाध्याय व सिटी चौकी इंचार्ज साथ में चलते नजर आएं।साथ ही डीसीपीसी के जिला मुखिया सुजीत श्रीवास्तव व उनके सभी सहयोगी पीबी कॉलेज मोड़ से सुखपाल नगर तिराहे तक पुलिस बल के साथ सहयोग करते नजर आए । काँवड़ियों के लिए जगह -जगह समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने का स्टाल लगाया गया था । काँवड़ियों के जत्थे के साथ पूर्व चेयरमैन अनिल मौर्या,समाजसेवी अजय मौर्या,शिवम मौर्या(दीपू ),बृजेश कुमार मौर्या ( दीपू ) संजय मौर्या,विजय कसौधन,अवनीश अग्रहरि,अनुराग मौर्या, प्राज्जवल,काजू सहित सैकडों लोग मौजूद रहे ।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

Post a Comment

0 Comments

Close Menu