जिला अधिकारी संजीव रंजन जनपद प्रतापगढ़ के निर्देश पर आरटीओ दफ्तर में पड़े छापे

 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ✍️✍️


जिला अधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर आरटीओ दफ्तर में पड़े छापे में पुलिस ने दलाली करने वाले कई लोगों को लिया हिरासत में,

दलाली के अड्डे के रूप में कुख्यात हो चुके आरटीओ ऑफिस के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों का जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान,

काफ़ी दिनों से मिल रही शिकायतो को संज्ञान में लेकर एसडीएम सदर उदयभान सिंह, सीआरओ,एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण ने की छापेमारी ।

 जिला राजस्व अधिकारी,एसडीएम एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, एसडीएम सदर उदयभान सिंह,सीओ सिटी शिव नरायन वैश्य की संयुक्त टीम ने की आरटीओ दफ्तर में छापेमारी!

आरटीओ ऑफिस में जिला प्रशासन व पुलिस की सयुंक्त टीम ने की छापेमारी एक दर्जन से अधिक दलाल पकडे गए ।



पुलिस की छापेमारी से आरटीओ ऑफिस में मची भगदड़ वही ऑफिस के कुछ बाबुओ के कमरे से भी पकडे गए बाहरी लोग ।

 इस छापेमारी में मौके से 11 दलालों को गिरफ्तार किया गया ...




गिरफ्तार किए गए अभियुक्त.... 

1.विश्वनाथ सिंह निवासी माही थाना महेशगंज 2..कुलदीप कनौजिया निवासी अतरसड, 3..विवेक मिश्रा निवासी दिलीपपुर, 4...मनोज श्रीवास्तव निवासी मीरा भवन, 5..मोहम्मद शाहबाज निवासी ककरहा, 6..जयप्रकाश गुप्ता निवासी  टेऊंगा, 7..अजीत यादव निवासी सदर बाजार, 8..मोहम्मद तसलीम निवासी अजीत नगर, 9..रोहित मिश्रा निवासी चिलबिला, 10..हीरामणि शुक्ला निवासी सदर बाजार, 11.. इमरान खान निवासी साल्हीपुर,

थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं 308(3) बीएनएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आवाश्यक कार्यवाही की जा रही है।


जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️

 अखंड भारत दर्पण प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

Post a Comment

0 Comments

Close Menu