ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
*श्रावण मास पर श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना/ विधि–विधानपूर्वक दर्शन करने एवं कांवड़ियों के सुगम /सकुशल यात्रा एवं उनके सुरक्षा/ समुचित व्यवस्था तथा कांवड़ यात्रा हेतु सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में।
🚦*श्रावण मास दिनांक 22.07.2024 (प्रथम – सोमवार) से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 के पर्व पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद प्रतापगढ़ से रुट डायवर्जन प्लान निम्नवत है –*🚦
🔺*डायवर्जन प्लान*🔺
*➡️1. जनपद सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन मदाफरपुर रोड थानाक्षेत्र कोहड़ौर से बांये मुड़कर किशुनगंज तिराहा थाना क्षेत्र कन्धई से बांये मदाफरपुर चौराहा थाना क्षेत्र कोहंडौर से दांये पट्टी रोड से उड़ैयाडीह के रास्ते जामताली, रानीगंज से मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व वाराणसी की तरफ जायेंगे ।*
नोट – सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन मदाफरपुर रोड थानाक्षेत्र कोहंडौर से बांये मुड़कर पट्टी बाईपास से उड़ैयाडीह के रास्ते जामताली, रानीगंज से मुंगराबादशाहपुर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे । वापस आने का रूट भी यही होगा ।
*➡️2. जनपद अमेठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन बिहारगंज थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से दाहिने मुड़कर गड़वारा चौकी थानाक्षेत्र अन्तु के पास से मीराभवन, पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस, विकास भवन, कटरा मेदिनीगंज चौराहा से भुपियामऊ ओवरब्रीज होते हुए रानीगंज की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे ।*
नोट- अमेठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन भुपियामऊ ओवरब्रीज थानाक्षेत्र कोतवाली देहात से रानीगंज होकर मुगराबादशाहपुर-जौनपुर व वाराणसी की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे ।
*➡️3. लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन को आलापुर तिराहे से डायवर्ट कर संग्रामगढ़, डेरवा, जेठवारा, बाघराय, लालगोपालगंज के रास्ते या आलापुर, संग्रामगढ़, लालगंज, भुपियामऊ ओवरब्रीज से मुंगराबादशाहपुर-जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा ।*
नोट- लखनऊ/रायबरेली की तरफ से आने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन भुपियामऊ थानाक्षेत्र कोतवाली देहात से रानीगंज होकर मुगराबादशाहपुर-जौनपुर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे ।
*➡️4. जनपद सुल्तानपुर की तरफ से प्रयागराज/रायबरेली एवं अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन को चिलबिला बाजार के हनुमान मन्दिर मोड़ से रेलवे क्रासिंग, चिलबिला कोट से बिहारगंज, बाबूगंज चन्द्रिकन मन्दिर, तेजगढ़, कमौरा लीलापुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा |*
*➡️5. लालगोपालगंज व कुण्डा की तरफ से सुल्तानपुर अयोध्या (फैजाबाद), रायबरेली अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन को मोहनगंज से अजगरा, लीलापुर तेजगढ़, चन्द्रिकन, बाबूगंज, बिहारगंज, चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रासिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मन्दिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।*
*➡️6. जनपद प्रतापगढ़ से जनपद प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहन/ट्रक/डम्फर/कामर्शियल वाहन भुपियामऊ चौराहा प्रतापगढ़ से बांये मुड़कर रानीगंज होकर गाजी का बाग से मुंगराबादशाहपुर व जौनपुर तथा प्रयागराज की तरफ डायवर्जन किया जायेगा एवं वापसी हेतु इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा ।*
इसी प्रकार प्रयागराज से लखनऊ रूट के वाहनों को वापसी में सामान्य रोड से ही जाने दिया जायेगा । जब तक कोई खास समस्या न हो, जैसे कस्बा कुण्डा में जाम की स्थिति होने पर लालगोपालगंज से बाघराय, जेठवारा, डेरवा से संग्रामगढ़ आलापुर के रास्ते भेजा जायेगा । इस संबंध में जैसी स्थिति बनेगी जनपद नियंत्रण कक्ष (डी0सी0आर0) प्रतापगढ़ के माध्यम से अवगत कराया जायेगा ।
*प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/नागरिकों एवं सर्व संबंधित से अपील करती है कि श्रावण मास पर सुगम यातायात हेतु तैयार रूट डायवर्जन प्लान का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित किये जाने में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे ।*
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा ✍️
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️
0 Comments