मोहर्रम एवं श्रावण मास/कांवड़ यात्रा से संबंधित त्यौहार पर डीजे संचालकों के साथ एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न

 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ ✍️

मोहर्रम एवं श्रावण मास/कांवड़ यात्रा से संबंधित त्यौहार पर , डीजे संचालकों के साथ एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार आंधी और तूफान की रफ्तार से पहुंचे पट्टी कोतवाली पहुंचकर आगामी पर्व त्यौहार मोहर्रम एवं श्रावण मास/कांवड़ यात्रा एवं डीजे संचालकों के साथ एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए ताजिया एवं डीजे बजने को लेकर नियम कायदा बनाया गया है नियमानुसार धीमी आवाज में डीजे बजेगा त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से बनाएं ।


विद्युत विभाग के जेई साथ बैठक करते हुए त्योहार पर बिजली उपलब्ध करवाने हेतु एवं कांवड़ यात्रा रास्तों पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैठक की गई।


बैठक में आए हुए लोगों को एडिशनल एसपी ने पूरा भरोसा एवं विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप लोग त्योहार पर शांतिपूर्ण ढंग से मनाई पुलिस आप लोगों के  सुरक्षा हेतु 24 घंटा तैनात है ।


किसी को दिक्कत होती है तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस तत्काल पहुंच कर⁶ आपकी सहायता करेगी।


एडिशनल की बात सुनकर प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आए पीस कमेटी में आने वाले सम्मानित लोग, उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ पट्टी एवं समस्त विवेचको के साथ बैठक करते हुए कहां की पेंडिंग पड़ी विवेचनाओं गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता से विवेचना करके शीघ्र कार्यवाही करें।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा ✍️

अखंड भारत दर्पण प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️👏

Follow my WhatsApp Channel


Post a Comment

0 Comments

Close Menu