Amarnath Yatra के लिए 23वां जत्था रवाना, अब तक 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने किए पवित्र गुफा के दर्शन

 Amarnath Yatra 2024 अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में अलग ही उत्‍साह देखने को मिल रहा है। तीर्थयात्रियों का 23वां जत्‍था रवाना हुआ है। अब तक साढ़े तीन लाख से ज्‍यादा लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं पिछले साल 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की थी। इस बार 21 दिनों में ही ये आंकड़ा लगभग पूरा हो गया है

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 23वां जत्‍था रवाना हो गया है। 654 महिलाओं सहित 3,471 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए आधार शिविर से रवाना हुए।

23वें जत्‍थे में 93 साधु और 34 साध्वियां शामिल

तीर्थयात्रियों के 23वां जत्थे में 93 साधु और 34 साध्वियां भी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 114 वाहनों के काफिले में सुबह तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।


अमरनाथ यात्रा के हैं दो मार्ग

2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से वार्षिक तीर्थयात्रा करने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे। साथ ही 1,073 ने गांदरबल जिले में छोटे लेकिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना है।

19 अगस्‍त को समाप्‍त होगी यात्रा

इस वर्ष अब तक 3.75 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के लिंग के दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किये। यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होने वाली है।News source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu