Shrikhand Mahadev Yatra: सत्रह को छड़ी मंदिर से निकलेगी, 18 जुलाई को होगी श्रीखंड रवाना

 श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा निरमंड में देशभर के विभिन्न राज्यों के साधु-संत पहुंच चुके हैं, जिनका श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा निरमंड में भव्य स्वागत किया गया।

श्रीखंड महादेव के दर्शनों के लिए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा निरमंड में देशभर के विभिन्न राज्यों के साधु-संत पहुंच चुके हैं, जिनका श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा निरमंड में भव्य स्वागत किया गया। हर वर्ष की भांति ये साधु-संत माता अंबिका और दतात्रेय स्वामी की छड़ी यात्रा के साथ श्रीखंड महादेव के दर्शनों को रवाना होंगे। माता अंबिका के कारदार पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार 29वीं छड़ी यात्रा दशनामी जूना अखाड़ा के दावत गिरी महाराज (फलाहारी बाबा) के शिष्य अशोक गिरी की अगुवाई में रवाना होगी।

इसमें छड़ी यात्रा के प्रधान टकेश्वर शर्मा अपने पदाधिकारियों सहित मौजूद रहेंगे। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन छड़ी मंंदिर से निकलकर जूना अखाड़ा में आएगी। 18 जुलाई को विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत श्रीखंड महादेव के दर्शनों को रवाना होगी। यात्रा का पहला विश्राम ब्राहटी नाला में होगा, दूसरे दिन थाचड़ू, तीसरे दिन भीम डवारी, जबकि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव की पूजा-अर्चना और दर्शनों के उपरांत छड़ी वापस लौटेगी। श्रीखंड ट्रस्ट के अधीन आधिकारिक यात्रा 14 जुलाई 27 जुलाई तक चलेगी।

मान्यता है कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध निरमंड नगरी को भगवान परशुराम ने बसाया है। गांव निरमंड की स्थापना के समय से ही निरमंड में दत्तात्रेय स्वामी मौजूद हैं। कहा जाता है कि वह भगवान परशुराम के गुरु हैं। उसी समय से यहां श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की स्थापना है।


यात्रा पर गए शिमला के श्रद्धालु की मौत

श्रीखंड महादेव यात्रा के रास्ते में शुक्रवार को एक श्रद्धालु की मौत हो गई। आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले ही यहश्रीखंड यात्रा के रास्ते में चौथी मौत है। मृतक की पहचान टशी दावा निवासी संजौली डिंगूधार (शिमला) के रूप में हुई है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि व्यक्ति की मौत थाचड़ू से एक किलोमीटर पहले थाटीबीट में हृदय गति रुकने से हुई है। शव को आधार शिविर सिंगगाड होकर निरमंड अस्पताल लाया जा रहा है।News source


Post a Comment

0 Comments

Close Menu