जालंधर के ब्लडमैन जितेंद्र सोनी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ग्लोबल ऐकसीलेनसी,इंगलेडं से बम्बई में सम्मानित।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जालंधर 167 बार रक्तदान करने वाले ब्लडमैन के नाम से विख्यात जितेंद्र सोनी, पैर्टन,रैड क्रास सोसायटी,पंजाब को उनकी अति प्रंशसनीय सेवाओं को देखते हुए, ज्ञात रहे की ब्लडमैन जितेंद्र सोनी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड में मुम्बई में सात सितारा होटल में सम्मानित हुए। यह सम्मान उनके द्वारा की जा रही निष्काम सेवाओं के लिए दिया गया है।
इस मौके ग्लोबल बुक ऑफ़ एक्सीलेंस इंडिया के प्रधान मनीष कुमार, इंडिया चैपटर व सचिव संजय पंजवानी के साथ उपस्थित गनमानय भारतीय फिल्म जगत के दादा साहब फालके पुरस्कार की शुरूआत करने वाले जनक के पोत्र चंद्र शेखर पुस्लकार फाल्के,अयोध्या के श्री राम मंदिर की श्री राम जी की मूतिॅ बनाने वाले विश्व प्रसिद कलाकार योगी राज, मारीशस के प्रधान मंत्री के पुर्व सचिव सुरेश रामबन, निधि उतम आदि ने संस्था की ओर से उन्हें यह सम्मान देकर अलंकृत किया जो पूरे पंजाब में से उनको ज्युरी द्वारा चयन किया गया। मनीष कुमार ने कहा की जितेंद्र सोनी जिस प्रकार स्वयं व परिवार के साथ सेवा को समर्पित है वह काबिले तारीफ है। यही कारण है कि उनकी सेवा कार्यों की धूम हमारी संस्था तक भी पहुंची जिसके दृष्टिगत हमारी जूरी ने इनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को देखते हुए इनका नाम रिकमेंड किया, जिसके तहत उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी मुम्बई में व उसके पश्चात इंग्लैंड व मारीशस में भी एक बहुत बड़े स्तर पर समारोह का आयोजन होगा जहां जितेंद्र सोनी को अन्य शख्सियतों के साथ सम्मानित किया जाएगा जो जालंधर शहर के लिए ही नहीं पंजाब के लिए एक गौरव की बात है। 
मुनिष कुमार, प्रधान, ग्लोबल ऐकसीलेनसी, इंडिया चैप्टर नें बताया कि आज के इस युग में ऐसै शकॅसियत को सम्मानित करते हुए हम गर्व महसुस करते है। संजय पंजवानी ने बताया कि उनकी टीम को जब जानकारी मिली की जितेंद्र सोनी, पैर्टन, रैड क्रास सोसाइटी, अपनी सारी की सारी तन्खाह लोंगों की सेवा के लगाते है व सेवा को सर्मपित है, ऐसै समय में उनका सम्सत परिवार बधाई के पात्र है।
हृदयेश सोनी नें बताया की उन्के पिता जी को पुर्व राज्यपाल पंजाब ने उन्हें पैटर्न, रैड क्रास सोसाईटी नियुक्त किया और जितेंद्र सोनी आज तक पंजाब सरकार से चार बार स्टेट अवार्ड ले चुके है।
जितेंद्र सोनी आज कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर प्रशंसनीय समाज सेवा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संस्था ने मुझे सम्मानित किया है वह भविष्य में भी अपने सेवा कार्यों को इसी प्रकार यथावत जारी रखेंगे उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी धर्मपत्नी मोनिका सोनी व अपने दोनों बेटों हृदयेश सोनी व जयेश सोनी को दिया जो सदैव उन्हें सेवा कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते रहते है। इस मौके संजे पंजवानी, सचिव, टेलिविज़न कलाकार करन मेहरा, कृश्णा भारदवाज, पंकज बेरी, अशोक मिश्रा, सीनियर ऐडवोकेट संजय बहरानी, ऐडवोकेट राकेश यादव, हृदयेश सोनी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu