अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* 03 अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर दबोचे, 07 बाइक बरामद।
* नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलवाने के बहाने ठगी मामले का भी किया खुलासा।
* 20 किलो गांजे की तस्करी कर रहे 03 दबोचे, 01 महिला तस्कर भी है शामिल।
कांवड़ मेले की व्यस्तता के बीच एसएसपी हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस एक के बाद एक सफल खुलासे कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है।
1. इसी क्रम में थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी कर जियापोता जमालपुर रोड से अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोरी के 03 आरोपियों मोहसिन उर्फ हाथी, सावेज़ व लक्की को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। जिनकी निशांदेही पर चोरी की 06 अन्य मोटर साइकिल बरामद की गई।
* हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों का नाम पता :-
1- मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार।
2 -सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार।
3- लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मण्डी कोतवाली बागपत उ0प्र0।
2. थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत एक महिला द्वारा कंपनी में नौकरी हेतु इंटरव्यू के नाम पर महिला से सोने के कुंडल ठगी का मामला सामने आया।
जिसपर सिडकुल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए केबिन केयर तिराहे से आरोपी राशिद पुत्र वहीद को महिलाओं से ठगे गए ज्वैलरी (01 जोड़ी कान के कुंडल, 03 जोड़ी कान की सुई धागा, 01 पेंडल, 01 जोड़ी कान की बाली, 01 अंगूठी) के साथ दबोचा गया।
आरोपी महिलाओं को नौकरी दिलाने के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाता था और इंटरव्यू के लिए भेजने से पहले जेवर कम्पनी में प्रतिबंधित का बहाना बना कर महिलाओं से जेवर उतरवा लेता था।
* हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी का नाम
पता :-
* राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एक्कड़ खुर्द पथरी।
3. A.N.T.F. एवं थाना स्थानीय की संयुक्त पुलिस टीम ने दिनांक 23/07/2024 को थाना सिड़कुल क्षेत्रांतर्गत वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन के खोखे के पास से चेकिंग के दौरान दो पुरुष व एक महिला को 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पकड़ा। एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
* हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों का नाम पता :-
1- अंकिता पत्नी अंकित कुमार निवासी ग्राम कश्मीरी थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार (काल्पनिक नाम)।
2- राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार।
3- मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर ज्वालापुर।
0 Comments