अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) :
*दुर्गापुर मिशन अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों ने किया चेकअप।
* साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों ने कराया ईलाज।
*अगर जेनेरिक दवाओं का वितरण भी किया जाता तो गरीब रोगियों को मिलता राहत।
*कहा पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी व समाजसेवी प्रह्लाद प्रसाद ने।
पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में रविवार की सुबह दस बजे से शाम छ: बजे तक हेल्थ अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में साढ़े तीन सौ लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया। इस कैंप की शुरुआत मिशन के अनुभवी नौजवान डॉक्टरों को सम्मानित कर किया गया। एनएफआईआर समर्थित इंटक के सदस्यों ने इस कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंटक के महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने एक अहम सवाल का जवाब देते हुए चिरेका के अति लोकप्रिय कस्तूरबा गांधी अस्पताल के संबंध में कहा कि इस अस्पताल में कई तरह की अनियमितता है जिसकी वजह से यहां की सेवा पर उंगलियां उठता रहा है। इंटक के ही एक अन्य पदाधिकारी संजीव साही ने कहा कि हमलोग इस अस्पताल की सेवा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर चिरेका प्रशासन को ज्ञापन देते रहे हैं। नेपाल चक्रवर्ती ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के रवैए में बदलाव नहीं आया तो हमलोग वृहद आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के प्रदेश प्रभारी व समाजसेवी प्रह्लाद प्रसाद ने सुझाव दिया। कहा, इस तरह के कैम्प में अगर जेनेरिक दवाओं का वितरण भी किया जाय तो गरीब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इंटक की तरफ से यह कहा गया कि आने वाले समय में इस सुझाव पर भी ध्यान दिया जायेगा।
0 Comments