इजरायल ने गाजा में शरणार्थी शिविर पर 63 बार की बमबारी, 91 लोगों की मौत; 251 लोग हुए घायल
गौरतलब है कि यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को कहा है कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजराइल का कब्जा ‘गैरकानूनी’ है. इसे जल्द से जल्द खत्म करने और बस्तियों के निर्माण को बंद करना चाहिए. हालांकि विश्व न्यायालय के रूप में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के जजों की सलाहकार राय को मानने के लिए इजरायल बाध्य नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गाजा पर शासन करने वाले गुट ने रविवार को शरणार्थी शिविर में लगातार हो रही हत्याओं के लिए इजरायल और अमेरिकी प्रशासन को ‘पूरी तरह से जिम्मेदार’ ठहराया. इस शिविर में वर्तमान में लगभग 250,000 लोग रह रहे हैं, जिनमें हाल ही में विस्थापित हुए लोग भी शामिल हैं.
इजरायल ने लगाया ये आरोप
एक बयान में, इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने हमास पर ‘इजरायल राज्य के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए नागरिक संरचनाओं और आबादी का मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने’ का आरोप लगाया.’
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना ने 64 लोगों की हत्या कर दी और 105 अन्य को घायल कर दिया. पिछले अक्टूबर में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 38,983 हो गई और घायलों की संख्या 89,727 हो गई.
बता दें पिछले साल अक्टूबर में फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1139 लोग मारे गए थे जबकि 200 से अधिक लोगों को बंधक बना कर हमास के लड़ाके अपने साथ ले गए. इसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीनी ग्रुप के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और हमास के कंट्रोल वाले गाजा पर सैन्य हमले शुरू कर दिए.
0 Comments