जिला मंडी के उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत जीलहन के फुलाधार नामक स्थान पर आलू अनुसंधान केंद्र को किसी व्यक्ति विशेष को सरकार द्वारा दिया जाने की चर्चा है जिससे गांव के लोग खफा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार फुलाधार को छोड़ कर उस व्यक्ति विशेष को कही ओर जमीन दी जाए।
मंगलवार को इसी मामले को लेकर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य बथेरी शारदा देवी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन से मिला व मांग पत्र एडीसी मंडी को सौंपा। शारदा देवी ने कहा कि 174 बीघा जमीन पर आलू अनुसंधान केंद्र बना है यंहा आलू का बीज तैयार होता था लेकिन फंगशन लगने के मामले के बाद यह बंद पड़ा है अब इस अनुसंधान केंद्र को व्यक्ति विशेष को दिया जा रहा है। वँहा के स्थानीय लोगों ने यह जमीन कृषि विभाग को आलू अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए दान में दी थी। उन्होने मांग की है कि इसे व्यक्ति विशेष को ना देकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए। सरकार व्यक्ति विशेष को फुलाधार को छोड कर कही ओर जगह दें। वही उनका कहना है कि यंहा से आलू का बीज तैयार कर क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को इसका लाभ मिलता है।
आपको बता दें कि कोटरोपी में 2017 को बहुत बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था जिस कारण वँहा रह रहे लोगों के घर तक इस घटना में दब गए थे उनको आज तक सरकार जगह नही दे पाई जबकि दूसरे क्षेत्र के लोगों को यंहा जगह दे रही है जो उचित नही है।
0 Comments