अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : चित्तरंजन रेलनगरी के महाप्रबंधक कार्यालय में अवस्थित महाकवि तुलसीदास पुस्तकालय में बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में वक्ता के रूप में जब चिरेका के अधिकारी संजीव सिंह अपने विचार रख रहे थे तब पत्रकार सह रचनाकार व समाजसेवी पारो शैवलिनी समाचार कवरेज के लिए गये और अपने मोबाइल पर विडियो करना शुरू किया तब राजभाषा अधिकारी डॉक्टर मधुसूदन दत्ता के इशारे पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तब तक वो चौदह सेकंड की विडियो रिकॉर्डिग कर चुके थे। अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए " बड़े बेआबरू होके तेरे पुस्तकालय से हम निकले " की तर्ज पर वो बाहर निकले। तदोपरान्त,पुस्तकालय के बाहर पत्रकार ने राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक मधु शर्मा,कनिष्ठ अनुवादक हरपाल सिंह,धनंजय शुक्ला के समक्ष अपना विरोध जताया। सभी ने शिकायत सुना और चलते बने।
0 Comments