द्रंग के हरीश चन्द ने गोवा में जीता कांस्यपदक घर पहुंचने पर द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर औऱ लोगों ने किया स्वागत

 द्रंग के हरीश चन्द ने गोवा में जीता कांस्यपदक


घर पहुंचने पर द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर औऱ लोगों ने किया स्वागत


ललित ठाकुर । पधर



द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका उतरशाल की ग्राम पंचायत सेगली के गांव सुरन के हरीश चन्द ने गोवा में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्यपदक जीत कर इलाके व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

वही हरीश चन्द जब अपने क्षेत्र पर पहुंचे तो द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर व लोगों के द्वारा फूल मालाओं, टोपी और शॉल भेंट कर साथ उनका स्वागत किया गया।

विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने हरीश चन्द को कांस्य पदक जितने के लिए बधाई दी और कहा कि सभी युवाओं के लिए हरीश चन्द प्रेरणा स्त्रोत है और सभी युवाओं को खेलो में भाग लेकर अपने देश, प्रदेश व इलाके का नाम रोशन करने चाहिए। आज हरीश चन्द ने जंहा देश का नाम रोशन किया है वहीं क्षेत्र में खुशी की लहर है। 


हरीश चन्द ने बताया कि युवाओं को किक बॉक्सिंग, कराटे इत्यादि खेलो में भाग लेना चाहिए।जिससे युवाओं का शारीरिक विकास, मानसिक विकास, आत्म सुरक्षा इत्यादि गुणों का लाभ मिल सकता है।जिससे आज का युवा नशे जैसी लत से भी दूर रह सकता है।

हरीश चन्द ने अपनी जीत का श्रेय राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग संघ महासचिव डॉक्टर संजय यादव, हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ को दिया है। 

वही उन्होंने इस सम्मान के लिए द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर का आभार जताया है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu