Una News: डेढ माह में पूरा होगा अंब रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना का काम
ऊना। अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश ऊना के एकमात्र रेलवे स्टेशन अंब अंदौरा में चल रहे पुनर्विकास कार्य को लेकर अच्छी खबर आई है। रेलवे बोर्ड की ओर से आगामी डेढ़ माह में इस रेलवे स्टेशन के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
फिलहाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे योजना के कार्य को करीब 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। विकास कार्य को लेकर बीते दिनों रेलवे बोर्ड अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने अधिकारियों संग रेलवे के निर्माण विंग की टीम के साथ निरीक्षण किया। यहां पर यात्रियों के लिए सुरक्षा मापदंडों को लेकर भी व्यवस्थाओं की जांच की गई। हालांकि स्टेशन पर योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की कड़ी को आठ माह यानी बीते अप्रैल माह में पूरा करना तय हुआ था, लेकिन कुछ औपचारिकताओं में हल्की देरी के बीच लगभग पांच माह और इसे पूरा करने में लगेंगे।
0 Comments