आईजीएमसी से महिला के बैग ले उड़ा पूर्व सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना;
Shimla News: राजधानी शिमला में स्थित प्रदेश के प्रतिष्ठित अस्पताल आईजीएमसी में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और अस्पताल प्रशासन खामोश बना हुआ है। ऐसे में अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ताजा घटना में आईजीएमसी में एक महिला का बैग चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। इसमें एक व्यक्ति महिला का बैग लेकर आया और एक कमरे के कोने में जाकर बैग में रखे पर्स से नकदी निकाल ली।
आरोपी बैग फेंककर मौके से फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आईजीएमसी अस्पताल का पूर्व सुरक्षा गार्ड है, जिसे कोविड के दौरान अच्छा व्यवहार न करने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। चोरी का यह मामला पिछले दिनों का है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
दरअसल शिमला जिले के कुमारसैन की 65 वर्षीय महिला इलाज के लिए आईजीएमसी आई थी। दोपहर करीब 12 बजे जब महिला अस्पताल की नई ओपीडी में डॉक्टर से चेकअप करवा रही थी, तो महिला ने बैग टेबल पर रखा हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने बैग उठाया और एक कमरे में जाकर बैग से नकदी निकाली और बैग वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में महिला के बैग में रखे पर्स से 13 हजार रुपये चोरी हो गए।
इसके बाद महिला ने चोरी के संबंध में सदर थाना के अंतर्गत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आईजीएमसी सुरक्षा अधिकारी सुमन कौल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बैग चोरी करता नजर आ रहा युवक पहले आईजीएमसी में सुरक्षा गार्ड था। इस घटना ने आईजीएमसी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
अस्पताल प्रबंधन लगातार सीसीटीवी पर नजर रखता है और ऐसी हरकतें सामने आने पर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन को न तो चोरी की भनक लगी और न ही चोर को अभी तक पकड़ा जा सका। इस मामले में अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव का कहना है कि सभी सुरक्षा कर्मियों को चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आपको बता दें कि आईजीएमसी शिमला में इस समय 150 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, लेकिन यहां मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां के सुरक्षा कर्मी डॉक्टरों की ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। नई कंपनी के साथ करार होने के बाद यहां एमएस, डिप्टी एमएस और कई अन्य कार्यालयों में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
0 Comments