कम्पनी की गलत कटिंग की बजह से बैठी सड़क, अब मूकदर्शक बनी कम्पनी

 ललित ठाकुर । पधर



लोक निर्माण विभाग मण्डल पधर के अधीन साहल गरलोग सड़क पर सँगलेहड के पास जमीन धंसने से पूरी टूट गयी और सड़क करीब अढाई फुट नीचे बैठ गयी। अब वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है। सड़क धंस जाने से साथ लगती एक गौ शाला भी ढह गई और अंदर बंधे पशु बाल बाल बच गए। 


गौशाला के ऊपर बनाया शेड और अंदर रखा लाखो का कीमती सामान भी इसकी चपेट में आ गया। 


आपको बता दें कि मंडी पठानकोट फोरलेन निर्माण कार्य के लिए लगी कम्पनी ने सँगलेहड के पास करीब 30 बीघा भूमि पर प्लांट स्थापित किया है। वही प्लांट को स्थापित करने के कम्पनी ने जमीन पर ग्राउंड बना डाला और कटिंग करते करते साहल गरलोग सड़क तक पहुंच गए जिस कारण बारिश होने से पानी से स्थानीय लोगों की जमीन धंस गयी और सड़क पूरी तरह टूट गयी अब वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी है। 


अब न तो कम्पनी सड़क को ठीक कर रही है और न ही लोक निर्माण विभाग। लेकिन लोगों को कंही न कंही परेशानी उठानी पड़ रही है। कुन्नू से घोघरधार वाया गरलोग जाने वाली एक मात्र बस सेवा भी पिछले एक हप्ते से बन्द पड़ी हुई है जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 


वही जमीन मालिक सेवक राम का कहना है कि जब कम्पनी ने कटिंग की तो उनको इतनी कटिंग करने को मना किया था लेकिन कम्पनी नही मानी और आज इनकी कटिंग की बजह से सड़क टूट चुकी है जिस कारण मेरी एक गौ शाला भी ढह गई जिस कारण उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान आंका है आज पशुओं को बिना छत के नीचे खुले आसमान में बांधने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


वही कजौटधार पंचायत के प्रधान आशा देवी , उपप्रधान जय सिंह राणा, नम्बरदार हरीश यादव, देश राज, रिटायर्ड प्रधानाचार्य बीरी सिंह यादव,  सेवक राम सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले एक हप्ते से सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बन्द है लेकिन कम्पनी और लोक निर्माण विभाग सड़क को ठीक करने में कोई भी कदम नही उठा रहा है। 


वही बरसात से पहले विभाग ने सड़क किनारे नालिया बनाई होती तो आज स्थिति कुछ और होती।



जब इस बारे में सहायक अभियंता पधर अंशुमन सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कम्पनी वाले सड़क को रिपेयर कर रहे है। सड़क जल्द ठीक होकर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से चल पड़ेगी। नीचे से पानी निकलने से यह हादसा पेस आया है।



 




Post a Comment

0 Comments

Close Menu