Monsoon: अलर्ट के बीच डराने लगी बरसात
अलर्ट के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में हुई बारिश ने डराना शुरू कर दिया है। कई जगह सडक़े बह गई हैं। कहीं नदिया उफान पर हैं तो कहीं दरारें आ गई हैं। मंडी जिले में सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। मलबे में कार और बाइकें दब गई।
डंगे में दरार
बरसात की आहट मात्र से ही पंडोह के पास कैंची मोड़ का नवनिर्मित डंगे में दरारें आ गई हैं। एनएचएआई की निगरानी में हुए इस निर्माण में इंजीनियरंग की भी हवा निकल गई है। पिछली बरसात में जहां से यह डंगा टूटा था, उसी स्थान पर अब बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैंं।
पुल बंद
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के सरचू में पुल में खराबी आई है। ऐसे में पुल आज दिनभर के लिए यातायात के लिए बंद किया गया है। बीआरओ ने पुल की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है। पुल की मरम्मत होने के बाद वाहनों को आगे भेजा जाएगा।
बारिश का डर नहीं
ऊना में बरसात में तबाही मचाने वाली सोमभद्रा नदी में प्रवासी बच्चे रोजाना मछलियां पकड़ते हैं । प्रशासन के नदी नालों के भीतर न जाने के अलर्ट के बाबजूद प्रवासी मजदूर नदी में बह कर आई लकडिय़ां भी पकड़ रहे हैं । अवैध खनन से नदी में गहरे खड्डे भी पड़े भी देखे जा रहे हैं अचानक बाढ़ आने की स्थिति में नदी में कोई भी हादसा हो सकता है । आखिर कब जागेगा ऊना का प्रशासन
रफ्तार का कहर
हिमाचल में वाहनों की तेज रफ्तार अब अन्य वाहनों के लिए भी मुश्किल बनती जा रही है। हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौडा टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने अपने से आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी… हादसे में वाहन चालकों संग बूथ पर बैठे टोल कर्मियों को भी चोटे पहुंची है।
0 Comments