माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नव नियुक्त लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का तुलसीसदन सभागार में देखा गया सजीव प्रसारण

 माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नव नियुक्त लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का तुलसीसदन सभागार में देखा गया सजीव प्रसारण 

प्रतापगढ़ जनपद के 157 लेखपालों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण -------------------- प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण लोक भवन लखनऊ में किया जिसका सजीव प्रसारण तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में आयोजित किया गया। नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी व नवनियुक्त लेखपालों द्वारा किया गया। इसी क्रम में तुलसीसदन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के नवनियुक्त लेखपालों क्रमशः तहसील सदर के 29, पट्टी तहसील के 32, रानीगंज के 13, लालगंज के 32 व कुण्डा तहसील के 51 लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस प्रकार से जनपद के कुल 157 लेखपालों को जनप्रतिनिधियों/मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहा कि लेखपालों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं पारदर्शी ढंग करें, लोगों के बीच में अच्छी छवि बनाये, कोई गलत कार्य न करें, अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करते रहे जिससे आपकी अच्छाईयों को लोग याद करें। उन्होने कहा कि जिस कड़ी मेहनत से आप लोगों ने लेखपाल की परीक्षा पास की उसी प्रकार से अपने सौपे गये दायित्व का निर्वहन करें जिससे लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बना रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से सम्बन्धित है इसलिये सभी नवनियुक्त लेखपाल लोगों से मौके पर जाकर संवाद करें और उनकी शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें जिससे हमारे जनपद की जमीन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो को करें जिससे लोगों के बीच आपकी छवि अच्छी बनी रहे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि राजस्व मामलों में लेखपाल का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिये नवनियुक्त लेखपाल गरीब, असहाय व्यक्तियों के जमीन सम्बन्धी विवादों का निस्तारण ईमानदारी पूर्वक करे जिससे उनके चेहरे पर खुशी आ सके, यदि किसी भी प्रकार की समस्या आये तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लाये जिससे उसका निराकरण कराया जा सके। आपकी पहचान आपके कार्यो एवं परिश्रम से जानी जायेगी। मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त लेखपालों को बधाई एवं शुभकमानायें देते हुये कहा कि नवनियुक्त लेखपाल सौपे गये कार्यो में खरे उतरे, समाज के समाने अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करें एवं लोगों के विश्वास पर खरे उतरे, अच्छे कार्यो से ही देश व समाज को ऊपर ले जा सकेगें। उन्होने कहा कि राजस्व या अन्य सम्बन्धी आनलाइन जो भी आवेदन आये उसका निस्तारण प्राथमिकता एवं निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत किया जाये। इसके अतिरिक्त विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य एवं लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष एनुल हसन ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई दी एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu