अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा का बाजारीकरण को रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा का बाजारीकरण को रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ✍️


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक राष्ट्रवादी विचार धारा पर कार्य करने वाला एक छात्र संगठन है जो अपने निर्माण कार्य से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करती चली आ रही है इसी क्रम आपका ध्यान इस ज्ञापन के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले में उत्पन्न शैक्षिक समस्याओं की तरफ केन्द्रित करना चाह रही है।


1- प्रतापगढ़ जनपद मे निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा का बाजारीकरण इस प्रकार से किया जा रहा है की वह अपने विद्यालय में ही किताबें व विद्यालय की ड्रेस को खरीदने का दबाव अभिभावको के ऊपर बनाते हैं जो की भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के विरूद्ध है।
2 - जनपद-प्रतापगढ़ में CBSC आई०सी०एस०सी० व यूपी बोर्ड के विद्यालयों द्वारा एक बार बच्चों के प्रवेश होने के पश्चात् ज बवह उत्तीर्ण होकर दूसरी कक्षा के प्रवेश के समय एनुअल फीस के नाम पर मनमानी तरीके से अभिभावको से एडमिशन फीस एक मुश्त ली जाती है इसे लेकर प्रति वर्ष छात्रों से ली जाने वाली फीस पर रोक लगे व एक गाइडलाइन तैयार की जानी चाहिये की निजी विद्यालयों द्वारा जब किसी नये विद्यार्थी द्वारा विद्यालय में नया एडमिशन लिया जाये तब एडमिशन फीस का एक मानक तय किया जाये जिससे अभिभावको के ऊपर अनावश्यक बोझ न पड़े।

3-प्रतापगढ़ जनपद में अधिकतम जिनी विद्यालय निजी प्रकाशन की पुस्तक अपने
विद्यालय में चला रहे हैं जो की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के विपरीत है इन विद्यालयों को चयनित करके इन पर कार्यवाही करनी चाहिये ।
4- जनपद में विद्यालय में खेलकूद व प्रयोगशाला से सम्बन्धित समुचित ना ही सामग्रियां है ना ही खेल मैठान व न ही खेल की सामग्रियां विद्यालय में उपस्थित है इसके बावजूद वार्षिक शुक्ल में इसके नाम पर मोटी रकम अभिभावको से वसूली जाती है जो की अभिभावकों पर एक बोझ के सामान है।
5-जनपद-प्रतापगढ़ के विद्यालयों की बिल्डिंगों में आग से बचाव हेतु व्यवस्थाएं नही है साथ ही विद्यार्थीयों को आग लगने से बचाव के तरीके भी उन्हें नही बताये जाते जो की किसी भी अप्रिय घटना के समय विद्यार्थीयों को आहत कर सकती है।
6-निजी विद्यालयों में छात्रों को ला आने हेतु जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है उनकी हालत बेहद ही खस्ता है वह कम दूरी में छात्रों से अधिक वाहन शुल्क लिया जाता है वह या देखने को अक्सर मिलता है कि विद्यार्थी बस की संख्या से अधिक उसमें यात्रा करते है जो की बेहद ही शर्मनाक है वह प्राय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
7-जनपद में प्राइवेट विद्यालयों द्वारा लाइब्रेरी शुल्क लिया जा रहा है लेकिन वहां किताबें पूर्ण रूप से नही है अतः आपसे आग्रह है कि विद्यालय की लाइब्रेरीयों की जांच करके दोषी विद्यालयों पर कार्यवाही की जाए।
8- जनपद-प्रतापगढ़ में निजी विद्यालयों द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र वी ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर विद्यार्थीयों से मोटी रकम ली जाती है इसको लेकर प्रत्येक विद्यालयों में एक दिशा निर्देश लगाया जाए की इन सर्टिफिकेट के सापेक्ष में कितना शुल्क जमा करना है जिससे अभिभावको के ऊपर किसी प्रकार का बोझ न पड़े।
9-CBSC बोर्ड के नियमों के अनुसार विद्यालयों में 2 वे सीढ़ी होनी चाहिये लेकिन CBSC बोर्ड के कोई भी विद्यालय इस मानक को पूर्ण नही करते है।
अतः विद्यार्थी परिषद् आपसे यह मांग करती है कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर जनपद स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा निर्देशन में जांच कमेटी का गठन किया जाए जिसमें सामाजिक लोगों की भी सहभागिता हो व विद्यार्थी परिषद् के भी दो प्रमुख कार्यकर्ता उस जांच कमेटी में सदस्य हूं जिससे विद्यार्थी भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें। 5 दिन के भीतर इन मांगो को लेकर किसी प्रकार की अगर कार्यवाही नही की जाती है तो विद्यार्थी परिषद् आपके खिलाफ वह छात्रों के अच्छे भविष्य के लिये उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिये आपके खिलाफ आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️

 अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ✍️🙏

Post a Comment

0 Comments

Close Menu