आरव ग्रुप के चेयरमैन नितिन तिवारी का 14 साल बाद अपने पैतृक गांव में हुआ आगमन

ब्रेकिंग न्यूज प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश ।

आरव ग्रुप के चेयरमैन नितिन तिवारी का गांव में हुआ स्वागत!🙏

14 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे उद्योगपति नितिन तिवारी,

शिक्षा, स्वास्थ्य, व सड़क के साथ गांव में रोजगार बढ़ाने का होगा प्रयास : नितिन तिवारी,


भोलेनाथ के भक्त नितिन तिवारी गांव में बनवाएंगे भव्य मंदिर,


मंदिर के निर्माण से गांव में लोगों के लिए बढ़ेगा व्यापार : चेयरमैन,


गांव, समाज व जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद का करूंगा प्रयास,

देश विदेश में फैला है कारोबार गांव की मिट्टी की खुशबू खींच लाई 


पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने कहा कि इनके आने से गांव की होगी तरक्की,


सौराई गांव में मंदिर के निर्माण से गांव की ताकत बढ़ेगी,खुशियाली बढ़ेगी ।

आसपुर देवसरा के सैफाबाद सौराई गांव के रहने वाले है बिजनेसमैन नितिन तिवारी,


मोतीलाल तिवारी, शेषनारायण तिवारी, राजाराम तिवारी, अतुल तिवारी, अतुल शुक्ला, विमलेश मिश्रा,रहे मौजूद।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️


 अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ✍️🙏

Post a Comment

0 Comments

Close Menu