ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में आयोजित हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ विवाद भी हुए हैं. अब ब्रिटिश कमेंटेटेर बॉब बैलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों पर अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया. पूरा बवाल तैराकी की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले वूमेन्स टीम इवेंट के बाद हुआ।
उस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की मोली ओ’कैलाघन, एम्मा मैककॉन, मेग हैरिस और शायना जैक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अमेरिका और चीनी प्लेयर्स को पछाड़ा. इवेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तब बॉब बैलार्ड ने खिलाड़ियों पर टिप्पणी की. बैलार्ड ने कहा, ‘खैर वे अभी फिनिश कर रहे हैं. आप जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं. इधर-उधर घूमती रहती हैं, अपना मेकअप करती रहती हैं.’
ब्रॉडकास्टर ने लिया ये एक्शन
को-कमेंटेटर एवं ब्रिटिश तैराकी चैम्पियन लिजी सिमंड्स ने उनकी टिप्पणी को ‘अपमानजनक’ करार दिया, जिस पर बैलार्ड हंस पड़े. यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और ब्रॉडकास्टर यूरोस्पोर्ट ने बाद में उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया. ब्रॉडकास्टर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैलार्ड को तुरंत कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है. बैलार्ड ने अभी तक अपनी टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है.
…जब हिजाब को लेकर हुआ बवाल
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले ही विवाद हुआ था. विवाद के केंद्र में फ्रांस की धाविका सौंकम्बा सिल्ला रहीं, जिन्हें पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिजाब पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि बाद में सौंकम्बा सिल्ला और फ्रेंच ओलंपिक समिति के बीच एक समझौता हो गया, जिसके बाद सिल्ला को उद्घाटन समारोह में अपने बालों को ढकने के लिए कैप पहनकर भाग लेने की अनुमति दी गई.
उधर गेम्स की बात करें तो अब मनु भाकर ने एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद जगाई है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 20 परफेक्ट शॉट्स लगाए और कुल 580 अंक हासिल करके मेडल मैच में एंट्री ली.
अब मनु-सरबजोत कांस्य पदक मैच के लिए साउथ कोरिका के ली वो हो और ओह ये जिन से खेलेंगे. ये मुकाबला 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से होगा. मनु भाकर यदि 30 जुलाई को ब्रॉन्ज मेडल जीतती हैं तो वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक ओलंपिक में दो पदक नहीं जीत सका है. सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने जरूर दो-दो पदक जीते हैं, लेकिन ये मेडल अलग-अलग ओलंपिक खेलों में आए।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
0 Comments