बार एसोसिएशन तहसील सदर प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

बार एसोसिएशन तहसील सदर प्रतापगढ़ के पदाधिकारी द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया


आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह एवं महामंत्री बृजेंद्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में तहसील स्तर पर एवं जनपद स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, प्रतापगढ़ ।

1- न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर प्रतापगढ़ अवधारा-116 उ0प्र0 द्वारा पारित प्रारम्भिक डिक्रियों में आख्या कोर्राफाट नियमावली के

समयबद्ध दाखिल न्यायालय किया जाना सुनिश्चित हो।

2- धारा-24 में प्रारम्भिक आख्या समयबद्ध दाखिल न्यायालय किया जाना सुनिश्चित हो।

3- गुमशुदा पत्रावलियों को यथाशीघ्र खोजकर सार्वजनिक किया जाना सुनिश्चित हो ।

4- अ०धारा 38(2) जो अभिलेखीय त्रुटियों को दुरुस्त करने हेतु व्यवस्था है और अभिलेखों को दुरुस्त रखना जिलाधिकारी महोदय का दायित्व

होने के कारण 38(2) की पत्रावलियों को निरस्त न करके आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर दुरुस्त किया जाना सुनिश्चित हो।

5- अधिवक्ता विरोधी गतिविधियों में लिप्त राजस्व अधिकारी उपजिलाधिकारी महोदय सदर को तहसील सदर से स्थानान्तरण किया जाय।

6- 38(2) की पत्रावलियों की आख्या एवं निस्तारण नियमावली के अनुसार 45 दिन के अन्दर सुनिश्चित किया जाय।

7- तहसील सदर में जनसुन बाई का समय निश्चित किया जाय।

ज्ञापन प्रस्तुत करते समय तहसील स्तर के पदाधिकारीगण अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह, उपाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ-साथ तहसील एवं कचहरी के विभिन्न बार संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा ✍️
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

Post a Comment

0 Comments

Close Menu