* प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ ***
24 घंटे में फायरिंग करके तीन जगह लूट का प्रयास करने के बाद नये शिकार की तलाश में घूम रहे तीन शातिरों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। कुंडा थाना क्षेत्र के सहजनी बार्डर के पास हुई मुठभेड़ में भाग रहे अभियुक्तों की जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बचने के लिये शातिरों ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कारवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, बाकी दो शातिर अंधेरे में भाग निकले। हत्थे चढ़े बदमाश का पुलिस पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगालने में लगी है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। बाकी मुठभेड़ से बचकर दोनों शातिरों की तलाश में पुलिस चेकिंग व दबिश दे रही है।
अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस के आगे उसकी सारी रफ्तार धीमी हो जाती है। फिर जब प्रदेश सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति हो तो फिर कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मंगलवार को दिन के समय थाना मानिकपुर और कुण्डा क्षेत्र में फायरिंग कर लूट का प्रयास और युवती से मोबइल छीनने की घटना करने वाले शातिरों ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया। एक साथ तीन जगह घटनाएं होने की जानकारी होने पर *पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार* ने जनपद भर के फोर्स को घटना का अनावरण करने के लिये 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव किया। इसी बीच मुखबिर से अभियुक्तों के बारे में सूचना मिली जब वह फिर से नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस ने सहजनी थाना मानिकपुर से कुसेमर की तरफ बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से एक बदमाश जिसकी पहचान अमन कश्यप के रूप में हुई है उसके पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अभियुक्तों के पूरे आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।
*यहां पर की थी घटनाएं-*
*पहली घटना-* मंगलवार दिनांक 30.07.2024 को सुबह में थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समसपुर शैलवारा स्थित टायनी शाखा संचालक उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम पूरे हुलास राय का पुरवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ जो बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा मानिकपुर से 50,000/- रुपये निकाल कर अपने स्कूटी से वापस टायनी शाखा जा रहे थे कि रास्ते में समसपुर शैलवारा माइनर पुल पर एक टीवीएस रायडर मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करते हुए टायनी शाखा संचालक द्वारा बैक से निकाले हुए पैसों को लूट करने का प्रयास किया गया । जिस पर टायनी शाखा संचालक द्वारा अपनी जान बचाकर भागकर वापस अपनी टायनी शाखा आ गया । इस संबंध में टायनी शाखा संचालक की तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 160/24 धारा 309(5), 352, 351(3) बी0एन0एस बनाम राइडर बाइक सवार 03 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है ।
*दूसरी घटना*- मंगलवार दिनांक 30.07.2024 को ही थाना मानिकपुर में फायरिंग करके लूट का प्रयास करने के बाद बदमाश अपनी राइडर गाडी से आगे भागे और कियांवा गाँव से एक लड़की का मोबाइल छीन लिया।
*तीसरी घटना-* मंगलवार दिनांक 30.07.2024 को भी टीवीएस रायडर मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट काला रंग) सवार अज्ञात बदमाश जो लूट कारित के प्रयास में हैं, थाना मानिकपुर क्षेत्र से आगे चलकर टायनी शाखा संचालिका निवासी बसवाही थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ जो अपने टायनी शाखा ग्राम शुक्लन का पुरवा, बसवाही पर बैठी थी कि दोपहर में टायनी शाखा पर पैसा निकालने के लिए आए और अज्ञात तीनों बदमाशों द्वारा टायनी शाखा पर लूटने का प्रयास करते हुए फायरिंग की गई जिसमें टायनी शाखा संचालिका घायल हो गई व उसके द्वारा हल्ला गुहार करने पर उपरोक्त तीनों अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल (टीवीएस रायडर) पर बैठकर भाग निकले । टायनी शाखा संचालिका की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 218/24 धारा 309(5), 109, 324(2) बी0एन0एस0 बनाम टीवीएस रायडर मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूर्व में की गई घटना*- पूछताछ में अमन ने बताया कि दिनांक 19.06.2024 को अपने साथियों अनुराग मौर्य उर्फ शंशाक कुमार पुत्र फूलचन्द्र मौर्य निवासी धनऊ का पुरवा ,परियांवा थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ व दूसरा प्रिंस यादव पुत्र सदाशिव निवासी ग्राम मुरस्सापुर थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ के साथ मिलकर पूरे धनऊ के सुनार से जब वह अपने घर जा रहा था तो रास्ते मे दो मोटर साइकिल से ओवरटेक करके सुजौली व दिलेरगंज के बीच में सोने चाँदी से भरा बैग को छीन लिया था बाद में हम लोगो ने सोने चाँदी को बेच दिया ।
रेकी करके करते हैं लूट-अमन ने बताया कि सर्राफ से बैग लूटने की घटना में मुझे 25000 रूपया हिस्से मे मिला था जिसमें से कुछ पैसे खर्च हो गये मात्र 4000 रूपया बचे है जो मेरी जेब मे पड़े हैं । साथ ही यह भी बताया कि हम लोगो का साथी अनुराग मौर्या पुत्र संतलाल मौर्य नि0 ग्राम नक्कीपुर थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ भी है जो पहले बैंक से पैसे निकालने वाले व्यक्ति की रेकी करता है पता लगाता है, जिसके साथ घटना करनी होती है उसके पीछे पीछे लगकर कुछ दूर से ही हम लोगो को इशारा कर देता है और हम लोग उस व्यक्ति को लूट लेते है ।
*ताबड़तोड़ वारदातें करने वाला शातिर मुठभेड़ में दबोचा, दो फरार*
*थाना मानिकपुर और कुण्डा क्षेत्र में फायरिंग कर लूट का प्रयास करने की घटना*
*टाइनी संचालक व्यक्ति और एक महिला के साथ फायरिंग करने लूटने का प्रयास*
*भागते समय बदमाशों ने कियांवा गाँव से एक लडकी का मोबाइल भी छीन लिया*
*19 जून को सुजौली व दिलेरगंज के बीच में सर्राफ से सोने चाँदी से भरा बैग छीना*
*वारदात अंजाम देने वाले बदमाश टीवीएस रायडर मोटरसाइकिल पर थे सवार*
*कुंडा थाना क्षेत्र के सहजनी बार्डर के पास हुई मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली*
*24 घंटे में दो वारदातों का प्रयास करने वाला शातिर 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा*
*मुठभेड़ से बचकर भागे दोनों शातिरों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश*
*स्वॉट/सर्विलांस टीम के साथ थाना मानिकपुर और कुंडा व नवाबगंज पुलिस को मिली सफलता*
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
0 Comments