Ukraine-Russia War: यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल समेत पांच जगहों पर रूसी हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

 Ukraine-Russia War: यूक्रेन में बच्चों के अस्पताल समेत पांच जगहों पर रूसी हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत



यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन के साथ ही राजधानी कीव में दर्जनों मिसाइलें दागी हैं। रूसी हमलों ने 30 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। 
रूसी मिसाइलों ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के एक अस्पताल समेत 5 जगहों पर मिसाइल हमले कर 30 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। हमलों में 40 से अधिक मिसाइलें छोड़ी गईं, जिनमें हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलें भी शामिल थीं।
उन्होंने कहा, कीव में ओखमाडाइट बच्चों के अस्पताल में भीषण हमला हुआ, जिसमें कई हिस्से आंशिक रूप से ढह गए। विंग के मलबे के नीचे लोगों की तलाश की जा रही है। यहां हताहतों की 1 संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। ये हमले - वाशिंगटन में तीन दिनी नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर किए गए, जिसमें विचार होगा कि यूक्रेन को किस तरह अटूट समर्थन दिया जाए।

हाइपरसोनिक मिसाइलों का किया गया इस्तेमाल
रूस ने कीव पर कई महीनों में सबसे बड़ी बमबारी की है। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि हमलों में हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलें शामिल थीं, जो सबसे उन्नत रूसी हथियार है।मध्य यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में एक हमले में 10 लोग मारे गए। गृह मंत्री इहोरे क्लिमेंको ने कहा, हमले में 154 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई लोग गंभीर हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, इससे समझना चाहिए कि रूस किस हद तक मानवाधिकारों का दमन कर रहा है
उन्होंने कहा, कीव में ओखमाडाइट बच्चों के अस्पताल में भीषण हमला हुआ, जिसमें कई हिस्से आंशिक रूप से ढह गए। विंग के मलबे के नीचे लोगों की तलाश की जा रही है। यहां हताहतों की 1 संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है। ये हमले - वाशिंगटन में तीन दिनी नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर किए गए, जिसमें विचार होगा कि यूक्रेन को किस तरह अटूट समर्थन दिया जाए।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu