78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उसके उपरान्त राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी संजीव रंजन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश के नाम शहीद हुये अमर शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होने कहा कि ब्रिटिश राज में देश की जनता पर काफी अत्याचार किए गए। ब्रिटिश हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे में यह दिन उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। आजादी के बाद आज तक हमने जो विकास का सफर तय किया है इसमें समाज के सभी वर्गो का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिये। राष्ट्र के प्रति हमारे मूलभूत कर्तव्यों के दायित्व निर्वहन में जो व्यक्ति जहां भी हो वह चाहे शासकीय सेवा या आम नागरिक हो को पूरी क्षमता, निष्ठा व ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। देश व समाज के हित में दी गयी जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का संकल्प लें। स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर हमें संकल्प लेने के लिये प्रेरित करता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण बनाये रखें। उन्होने कहा कि अपने हक के लिये हमे लड़ना पड़ता है, बिना लड़े कोई भी अधिकार नही मिलता है। देश को आगे बढ़ाने के लिये शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है, यदि आप शिक्षित होगें तो आपका परिवार भी शिक्षित होगा। उन्होने कहा कि पिछले 10 महीनों में लाखों लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Comments