Una News: शहतूत के पौधे और नौकरी का लालच देकर एक लाख की ठगी

 Una News: शहतूत के पौधे और नौकरी का लालच देकर एक लाख की ठगी




महिला की शिकायत पर शिमला निवासी दंपति पर केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

ऊना। क्लर्क की सरकारी नौकरी और पुश्तैनी जमीन पर शहतूत के पौधे लगाने के नाम पर कुरियाला गांव की निवासी महिला से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने शिमला निवासी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोनिका देवी निवासी गांव कुरियाला तहसील और जिला ऊना ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 18 मार्च 2024 को वह अपने बेटे अभय शर्मा के साथ उसके दोस्त संजीव हांडा के घर चन्द्रलोक मोहल्ला ऊना में किसी काम से गई थी। वहां उसकी मुलाकात वंदना धीमान से हुई, जिसने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिस की कर्मचारी है और उसके पास रेशम उत्पादन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी है। वंदना धीमान ने उसे कहा कि वह कई लोगों की जमीन लीज पर लेकर शहतूत के पौधे लगा चुकी है। इसके बदले जमीन मालिकों को 35,000 रुपये सरकार की तरफ से मिल रहे हैं। यह पैसा तीन साल तक मिलेगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी वंदना ने अपना आई कार्ड भी दिखाया, जिसमें उद्योग निदेशालय का नाम अंकित था

Post a Comment

0 Comments

Close Menu