Una News: खुद को अधिकारी बताकर महिला ने किसानों से की हजारों रुपये की ठगी
ऊना। थाना सदर के तहत ग्राम पंचायत कोटला कलां अपर में एक महिला ने खुद को रेशम उत्पादन विभाग की कर्मचारी बताकर किसानों से ठगी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों को गुप्त सूचना मिली की कोटला कलां अप्पर निवासी एक महिला खुद को रेशम उत्पादन विभाग की कर्मचारी बताती है। वह किसानों से उनकी जमीन तीन साल के लिए लीज पर लेकर प्रति किसान 10,000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर लेती है। इसके बदले में आरोपी महिला किसानों की जमीन पर शहतूत के पौधे लगाने और रेशम के कीड़े उपलब्ध कराने का वादा करती है।
इस सूचना पर पुलिस ने उक्त महिला से पूछताछ की और विभाग से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन आरोपी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाई। इसके बाद पुलिस ने रेशम उत्पादन विभाग के अधिकारियों से बात की तो
पता चला कि ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसमें किसानों से जमीन लीज पर लेकर उनसे कोई राशि ली जा रही हो।
वहीं, मौके पर आरोपी महिला को 10 हजार रुपये देने वाला किसान दिनेश कुमार निवासी कोटलां भी मौजूद रहा। किसान ने बताया कि एक अगस्त को ही उसने महिला की बातों में आकर 10 हजार रुपये की राशि दी है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मिली शिकायत के बाद मामले की गहनत से जांच शुरू कर दी है।
0 Comments