Kullu-Manali NH: फिर बनेगा पंडोह से कुल्लू-मनाली हाईवे, खतरनाक स्पॉट पर बनेंगे फ्लाईओवर, 2 महीने में बनेगी DPR

 Kullu-Manali NH: फिर बनेगा पंडोह से कुल्लू-मनाली हाईवे, खतरनाक स्पॉट पर बनेंगे फ्लाईओवर, 2 महीने में बनेगी DPR




किरतपुर-मनाली हाईवे को पंडोह से लेकर कुल्लू-मनाली तक फिर दुरुस्त करने के लिए दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार की जाएगी। 

किरतपुर-मनाली हाईवे को पंडोह से लेकर कुल्लू-मनाली तक फिर दुरुस्त किया जाएगा। केंद्र सरकार ने स्थायी समाधान की कवायद शुरू कर दी है। दो महीने के भीतर डीपीआर तैयार की जाएगी। डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने कुल्लू में डेरा डाल दिया है। इसके लिए बजौरा में कार्यालय खोला गया है।



कंपनी डीपीआर में आईआईटी रुड़की और मंडी की ओर से किए सर्वे रिपोर्ट में दिए गए सुझावों को शामिल करेगी। इसमें पंडोह-कुल्लू से मनाली के बीच आने वाले पांच प्वाइंटों में फ्लाईओवर तथा ब्यास के किनारे आरसीसी की दीवार लगाने सहित कई सुझाव शामिल हैं। एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने कहा कि पंडोह और कुल्लू से मनाली हाईवे-तीन पर बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित जगहों पर स्थायी समाधान होगा। इसकी डीपीआर अगले दो माह में तैयार होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu