Delhi : डॉक्टरों की हड़ताल जारी, एम्स में नहीं हुईं 90 फीसदी सर्जरी; फिलहाल कम ही है राहत की उम्मीद

 Delhi : डॉक्टरों की हड़ताल जारी, एम्स में नहीं हुईं 90 फीसदी सर्जरी; फिलहाल कम ही है राहत की उम्मीद




अकेले एम्स में करीब 90 फीसदी सर्जरी प्रभावित हुई। वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग सहित दूसरे अस्पतालों में भी सर्जरी पर असर पड़ा।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इससे अकेले एम्स में करीब 90 फीसदी सर्जरी प्रभावित हुई। वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग सहित दूसरे अस्पतालों में भी सर्जरी पर असर पड़ा।



हड़ताल की सूचना होने से मंगलवार दिल्ली के अस्पतालों की ओपीडी में कम मरीज पहुंचे। दिल्ली सरकार के ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों की संख्या 50 फीसदी से भी कम रही। वहीं, एम्स में मरीजों का आंकड़ा करीब 66 फीसदी रहा। दूसरे दिन भी ओपीडी में मरीजों का इलाज फैकल्टी के सहारे चला। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रही।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu