Kullu News: मडग्रां ने जीता अंडर-19 खेलों के बेस्ट स्कूल का खिताब
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिला लाहौल-स्पीति के त्रिलोकनाथ स्कूल परिसर में हुई जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडग्रां को बेस्ट स्कूल के खिताब से नवाजा गया। मडग्रां स्कूल ने कबड्ड़ी ,मार्च पास्ट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान जबकि खो-खो में त्रिलोकनाथ प्रथम और मडग्रां स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला मडग्रां और केरांग के बीच खेला गया। इसमें मडग्रां ने 47 जबकि केलांग ने 21 अंक हासिल किए। इसमें मडग्रां ने 26 अंकों के साथ जीत दर्ज की। वॉलीबाल मैच का फाइनल मुकाबला त्रिलोकनाथ और जाहलमा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बेस्ट ऑफ फाइव में 2--2 सेट बराबरी के बाद आखिरकार जाहलमा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। थिरोट स्कूल के सक्षम ने लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ व 400 मीटर में स्वर्ण पदक व शॉट फुट में रजत पदक जीतकर बेस्ट एथलीट का खिताब जीता।
शॉटपुट में जाहलमा स्कूल के जिग्मेद ने स्वर्ण, थिरोट स्कूल के सक्षम ने रजत जबकि शांशा स्कूल के ऋषिक ने कांस्य पदक जीता। डिसकस थ्रो में केलांग के विजय ने स्वर्ण और उदयपुर के गौरव ने रजत पदक अपने नाम किया। जेवलिन थ्रो में शांशा स्कूल के ऋषिक ने स्वर्ण पदक, मडग्रां के गौतम ने रजत व उदयपुर स्कूल के केतन ने कांस्य पदक जीता है। 100 मीटर दौड़ में थिरोट के सक्षम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं जाहलमा के जिग्मेद, केलांग के कृष्णा ने रजत जबकि मडग्रां के सुशांत ने कांस्य पदक जीता है। 200 मीटर की दौड़ में त्रिलोकनाथ के गौरव ने स्वर्ण, जाहलमा के जिग्मेद ने रजत और त्रिलोकनाथ स्कूल के ही शिवकुमार ने कांस्य पदक जीता है। 400 मीटर दौड़ में थिरोट स्कूल के सक्षम ने स्वर्ण पदक, मडग्रां के आकाश ने रजत व शकोली स्कूल के सुमित ने कांस्य पदक पर निशाना साधा। 800 मीटर में मडग्रां के आकाश ने स्वर्ण, त्रिलोकनाथ के आर्यन ने रजत व थिरोट के धर्मेंद्र ने कांस्य पदक हासिल किया। ऊंची कूद मडग्रां के सुजल ने स्वर्ण, केलंग के नवांग ने रजत जबकि शांशा के रिषभ ने कांस्य पदक हासिल किया।
0 Comments